प्रतिपत्ति sentence in Hindi
pronunciation: [ pertipetti ]
"प्रतिपत्ति" meaning in English "प्रतिपत्ति" meaning in Hindi
Examples
- प्रतिभा, प्रतिपत्ति, संवित् आदि शब् द लगभग एक ही अर्थ के बोधक हैं और ये सब बुद्धि के धर्म मन के नहीं।
- इसके उलट है-रचनाकार की भाषा की समझ, थोड़ा पीछे लौटना चाहूंगा-कालिदास ' वागर्थ प्रतिपत्ति ' की बात करते हैं।
- यहां `वस्तु का अनस्तित्व से अस्तित्व में आना ' इस प्रतिपत्ति पर आक्षेप कियाजा सकता है कि ऐसा कुछ` वस्तु' नहीं हो सकता जिसका अस्तित्व पर नहीं हो.
- गुरु और साधर्मिक की भक्ति से विनय की प्रतिपत्ति होती है और व्यक्ति नीच गति में नहीं जाता, अपितु उसका जीवन मोक्षमार्ग की ओर अग्रसर हो जाता है।
- नायनमार और आलवार भक्तों की इन रचनाओं से ही अनुग्रह और प्रतिपत्ति का वह तत्व विकसित हुआ जिसने परवर्ती काल में भक्ति आंदोलन के केंद्रीय मूल्य के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की.
- इनके मत में शब्द के प्रत्येक अर्थ की प्रतिपत्ति अभिधा से ठीक उसी तरह हो जाती है, जैसे एक ही बाण कवच को भेदते हुए शरीर में घुसकर प्राणों को पी जाता है।
- जो अभिधेय है, जो अर्थ वाक् में है ही, उसकी प्रतिपत्ति की प्रार्थना कवि नहीं करता! अभिधेयार्थयुक्त शब्द तो वह मिट्टी, वह कच्चा माल है जिससे वह रचना करता है ;
- कविता के सामान्य पाठकों से लेकर विदग्ध आलोचकों तक को ' वाक् ' और ' अर्थ ' को मिलाकर जिस वस्तु की प्रतिपत्ति होती है उसकी प्रक्रिया का सम्बन्ध इतिहास और समय से अवश्य होता है।
- यद्यपि विवर्तवाद या मायावाद के मत से आद्य सिंसृक्षा काल मे ही अक्रम सृष्टि का प्रादुर्भाव सम्भव है, तथा कणादमत के अनुयायी इच्छामात्र प्रभोसृष्टि: यह कहकर्क्रम सृष्टि का समर्थन करते है, तथापि प्रसिद्ध लोकक्रम से सिद्ध सामान्य विशेष भाव को लेकर स्पष्ट प्रतिपत्ति के लिये त्रिकोणादि क्रम दिखलाना आचार्यों को अभीष्ट है।
- इसका तात्पर्य यह है कि उस प्राचीनकाल में सम्यक और मिथ्या मानकर तो ज्ञान का कथन किया जाता था, किन्तु प्रमाण और प्रमाणाभास मानकर नहीं, पर एक वर्ग के ज्ञानों को सम्यक और दूसरे वर्ग के ज्ञानों को मिथ्या प्रतिपादन करने से अवगत होता है कि जो ज्ञान सम्यक कहे गये हैं वे सम्यक परिच्छित्ति कराने से प्रमाण तथा जिन्हें मिथ्या बताया गया है वे मिथ्या प्रतिपत्ति कराने से अप्रमाण (प्रमाणाभास) इष्ट है।