• orthodoxy |
रूढवादिता in English
[ rudhavadita ] sound:
रूढवादिता sentence in Hindi
Examples
- उन्होंने ' जन्नत की बशारत‘, 'दिल्ली की सैर‘ आदि कहानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि दकियानूसियत और रूढवादिता के ख्ालाफ उर्दू साहित्य में इसके पहले भी बहुत कुछ लिखा जा चुका है।
- मध्यकालीन भारतीय समाज जहाँ पुरोहितवाद, सामन्तशाही, मिथ्याचार, रूढवादिता, छद्म, जडता, पाखण्ड और अंधविश्वास पर टिका था, वहीं इस युग के संतों ने समस्त रूढयों को अस्वीकार करते हुए लोक और शास्त्र् के अर्थहीन मूल्यों को नकार कर खुला विरोध किया तथा उस परम्परा को समृद्ध किया, जिसका बीजारोपण बौद्ध, सिद्ध, नाथों ने किया था।
- धर्मपाल प्रचार-प्रसारः-आज से 44 वर्ष पूर्व अज्ञानता के भंवर में उलझे रूढवादिता एवं प्रचलित सामाजिक कुरूतियों से पिछडेपन का अभिशाप झेल रहे बलाई जाति के लोगों का कष्टकारी जीवन देखकर समता विभूति आचार्यश्री नानेश द्रवित हो उठे और उन्होंने मालवा के गुराडया ग्राम में शाकाहार, जीवदया, व्यसनमुक्ति, संस्कार क्रांति का बिगुल बजाकर हजारों बलाई जाति के लोगों का जीवन बदल कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया।