विसर्जन स्थल sentence in Hindi
pronunciation: [ viserjen sethel ]
"विसर्जन स्थल" meaning in English
Examples
- नगर में स्थापित होने वाली सभी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस कस्बे के ही व्यापारी नेता फखरूद्दीन द्वारा दान की गई भूमि से गुजरते हुए विसर्जन स्थल नदी के तट पर पहुंचता है।
- गणेश विसर्जन करने के लिए सर्वप्रथम प्रतिमा को स्थापित स्थल से अपने सिर पर रखकर बाजे-गाजे व मंगल गीतों के साथ अपने रिश्तेदारों व मित्रों समेत भक्तिपूर्वक विसर्जन स्थल तक ले जाना चाहिए।
- जुगाड़ पर गणोश गणोश चतुर्थी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दस दिन पूर्व स्थापित गणोश प्रतिमाओं के जुलूस गुलाबसागर में विसर्जन स्थल पर दोपहर 12 बजे से आने शुरू हो गए।
- आयोजन सफल विसर्जन स्थल पर शाम को आयोजित समापन समारोह में सभापति रतन डागा ने कहा कि चार दिनों तक बिना बाधा के 4 हजार से ज्यादा गणोश प्रतिमाओं का विसर्जन खारुन तट पर हुआ।
- बैठक मे नगर निगम को ताजिया बनाने और रखने वाले स्थानो पर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश ब्यवस्था, विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश की ब्यवस्था और सुझाये स्थानो पर पानी के टैंकर रखे जाने के निर्देश दिये गये।
- गंगा नदी गंगा वाराणसी में गंगा देश भारत, नेपाल, बांग्लादेश मुख्य शहर हरिद्वार, मुरादाबाद, रामपुर, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, राजशाही लम्बाई २,५१० कि.मी. (१,५६० मील) जलोत्सारण क्षेत्र ९०७,००० कि.मी.² (३५०,१९५ वर्ग मील) विसर्जन स्थल मुख-औसत १२,०१५ मी.³/से.
- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण कर विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं माननीय हरित न्यायालय के निर्देशों का पालन करने तथा विसर्जन के दौरान स्थल पर मूर्तियों के प्रवेश की निश्चित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये।
- -का ० श्रौ ० सू ० २ ५. ८. ६ इन अस्थियों को कलश या पीत वस्त्र में नीचे कुश रखकर एकत्रित किया जाए, फिर इन्हें तीर्थ क्षेत्र (नदी, तालाब या अन्य पवित्र स्थल) में से जाकर उसे विसर्जन स्थल के निकट रखें ।।
- मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, टीकमगढ़ ने बताया है कि कलेक्टर डॉ. सुदाम खांडे ने निर्देशानुसार नवदुर्गा उत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दुर्गा मूर्ति विसर्जन हेतु महेंद्र सागर तालाब के आगे विवेकानन्द पार्क के पीछे मूर्ति विसर्जन स्थल का चयन किया गया है।
- जागरण प्रतिनिधि, चंबा: मिंजर मेला के अंतिम दिन आयोजित होने वाले विसर्जन समारोह की तैयारियों में वन विभाग ने पूर्ण ताकत झौंक दी है। जिसके चलते इन दिनों वन विभाग मंजरी गार्डन मिंजर विसर्जन स्थल को निखारने में जुट गया है। विभाग द्वारा चार अगस्त को मिंजर मेला शोभायात्रा अखंड-चंडी महल से निकल पुलिस लाइन एवं रावी नदी तट समीप निर्मित वन विभाग मंजरी गार्डन पहुंचेगी। शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिरकत करेंगे। जिसके चलते वन विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी स्वयं