म्युऑन sentence in Hindi
pronunciation: [ meyuaun ]
Examples
- इसी प्रकार लेप्टॉनों की पहली पीढ़ी ‘ इलेक्ट्रान ' एवं ‘ इलेक्ट्रान-न्युट्रिनो ' दूसरी पीढ़ी ‘ म्युऑन ' एवं ‘ म्युऑन-न्युट्रिनो ' तथा तीसरी पीढ़ी ‘ टाउ ' एवं ‘ टाउ-न्युट्रिनों ' से बनती है।
- इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा टाउ आविष्ट (चार्ज्ड) कण है, जबकि इनके संगत (करेसपौंडिंग) न्यूट्रीनों लेप्टॉन (इलेक्ट्रॉन न्यूट्रीनों, म्युऑन न्यूट्रीनो, तथा टाउ न्यूट्रीनों) अनाविष्ट (न्यूट्रल) लेप्टॉन हैं।
- टीम ने सिर्फ़ एक तरह के न्यूट्रीनो-म्युऑन न्यूट्रीनोज सर्न से इटली में ग्रैन सासो की भूमिगत प्रयोगशाला में भेजा जिससे पता चले कि उनमें से कितने रूप बदलकर टउ न्यूट्रीनो के रूप में वहाँ पहुँचे.
- जब लेप्टॉन के टाउ नामक फ्लेवर की खोज कर ली गयी तो स्वाभाविक था कि वैज्ञानिकों ने आषा व्यक्त की कि इलेक्ट्रॉन न्यूट्रीनों तथा म्युऑन न्यूट्रीनों के समान ही ' टाउन न्यूट्रीनों ` का अस्तित्व भी अवष्य साबित होना चाहिए।
- सन् 1934 में एनारिको फर्मी द्वारा उपर्युक्त अज्ञात कण का नामकरण ' न्यूट्रीनो ‘ किये जाने के लगभग दो वर्षों के बाद सन् 1936 में कार्ल डी ऐंडसर्नन नामक वैज्ञानिक द्वारा ' म्युऑन ' नामक लेप्टॉन कण की खोज की गयी ।
- विभिन्न शोध कर्ताओं द्वारा किये गये अध्ययनों से पता चला है कि अधिक पिण्डमान से युक्त म्युऑन तथा टाउ नाम कलेप्टन ' कण & क्षय (पार्टिकिल डिके) ` की वजह से बहुत ही तीव्र गति से इलेक्ट्रॉन कणों के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं।
- स्विट्जरलैंड और फ्रांस की सीमा पर एक 27 किलोमीटर लंबी सुरंगनुमा जमींदोज प्रयोगशाला में इस कण की खोज के लिए वैज्ञानिकों की दो अलग-अलग टीमें अनुसंधान कर रही हैं जिनमें से एक टीम उनके कण डिटैक्टर के नाम पर ‘एटलस ' और दूसरी टीम ‘कॉम्पैक्ट म्युऑन सोलेनोइड यानी सी एम एस' कहलाती है।
- इस दृष्टिकोण से इलेक्ट्रॉन स्थिर (स्टेबुल) आविष्ट लेप्टॉन कण है तथा इसके फलस्वरूप सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड स्तर पर सबसे अधिक संख्या में पाया जाता है इसके विपरीत म्युऑन तथा टाउ नामक अधिक भारी लेप्टॉन कण सिर्फ उच्च ऊर्जा से युक्त कणों के आपस में टकराने के दौरान ही उत्पन्न हो सकते हैं।
- स्विट्जरलैंड और फ्रांस की सीमा पर एक 27 किलोमीटर लंबी सुरंगनुमा जमींदोज प्रयोगशाला में इस कण की खोज के लिए वैज्ञानिकों की दो अलग-अलग टीमें अनुसंधान कर रही हैं जिनमें से एक टीम उनके कण डिटैक्टर के नाम पर ‘ एटलस ' और दूसरी टीम ‘ कॉम्पैक्ट म्युऑन सोलेनोइड यानी सी एम एस ' कहलाती है।
- हालॉकि वैज्ञानिकों द्वारा शोधों से प्राप्त किये गये आँकड़े तथा उनके आधार पर निकाले गये निष्कर्ष अभी तक लेप्टॉन कणों की सिर्फ तीन ही पीढ़ियों (इलेक्ट्रॉन एवं इलेक्ट्रन न्यूट्रीनो, म्युऑन एवं म्युऑन न्यूट्रीनों, तथा टाउ एवं टाउ न्यूट्रीनो) के अस्तित्व की पुष्टि तथा समर्थन करते हैं, परन्तु कण भौतिकी के स्टैंडर्ड मोडल के शोध कार्य से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों ने विचार व्यक्त किया है कि लेप्टॉन की चौथी पीढ़ी के अस्तित्व की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता।