Noun • चुरा • चूर • छीलन • बुरादा |
filings meaning in Hindi
filings sentence in HindiExamples
- Scholars , saints , poets , generals , statesmen were attracted by Delhi as iron filings by a magnet .
विद्वान , संत , कवि , सेना नायक , राजनेता , दिल्ली की ओर आकर्षित हुए , जिस प्रकार लोहे की रेतियों को चुबंक खींचता है . - It might have to do with Whitehead, admirably represented by Reed Rubinstein of Greenberg Traurig LLP, having responded to CAIR's lawsuit with an extensive and well informed set of discovery requests and documents. These filings perhaps established for CAIR the depth of Whitehead's knowledge and the soundness of his opinions. If so, then CAIR's leadership concluded that the bulk of its case against Whitehead would collapse in court.
ऐसा इस लिए हो सकता है कि रोड रुबिन्सटीन सी.ए.आई.आर विरुद्ध व्हाईटहेड के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे जिन्होंने काफी खोजबीन के आधार पर अपने दस्तावेज़ तैयार कर रखे थे . इन दस्तावेजों से सी.ए.आई.आर को स्पष्ट हो गया कि व्हाइटहेड ने उनके बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर रखी है. सी.ए.आई.आर को लगा कि व्हाइटहेड के विरुद्ध अदालत में उनका मामला औंधे मुंह गिर जाएगा. - CAIR's request was denied in less than three hours. GETS reportedly turned down CAIR because it did not qualify for the status. But it would have been on solid ground denying the request based on CAIR's telephonic connections to persons suspected of links to terrorists, as CAIR helpfully has detailed in its own court filings .
GETS की पृष्ठभूमि-राष्ट्रीय आपातकाल जैसी संचार व्यवस्था की भीड़ के अवसरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों का प्रबन्धन करने के लिये उत्तरदायी लोगों को एक कार्ड देकर उन्हें बात करने में प्राथमिकता दी जायेगी. इन लोगों में कांग्रेस के सदस्य, कानून प्रवर्तक और सेना के लोग शामिल होंगे. राष्ट्रीय आपातकाल के अवसर पर कुछ भूमिका निभाने वाले व्यक्तिगत संगठनों को भी यह कार्ड दिया जायेगा. - By its own court filings, then, CAIR conclusively established its multiple communications with persons suspected of connections with terrorists. More than merely denying CAIR's request for GETS privileges, the American government should consider cutting the organization's telephone lines in the event of a national emergency. Mr. Pipes ( www.DanielPipes.org ) is the director of the Middle East Forum. Ms. Chadha is a co-author of Jihad and International Security (Palgrave, forthcoming).
इस्लाम अलमुरावित- इस्लामिक असेम्बली आँफ नार्थ अमेरिका का पूर्व प्रमुख इस समय सउदी अरब में रहता है और सी.ए.आई.आर की शिकायत के अनुसार एफ.बी.आई की सतत् प्रताड़ना से बचने का प्रयास कर रहा है. यह सतत् प्रताड़ना अल्मुरावित के संगठन की गतिविधियाँ या अभियोजन पक्ष के अनुसार कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा के लिये सदस्यों क भर्ती, उन्हें प्रोत्साहन तथा हिंसा और आतंकवाद में संलिप्तता है. विशेष रूप से इस संगठन ने अल-कायदा के लिये भर्ती करने वाले वरिष्ठ व्यक्ति अब्दुलर्रहमान अल दोसारी की मेजबानी की और अमेरिका के विरूद्ध आत्मघाती हमलों की वकालत करते हुये साहित्य वितरित किये. - The Saudi-based Islamic Development Bank gave CAIR $250,000 in August 1999. The IDB also manages funds (Al-Quds, Al-Aqsa) which finance suicide bombings against Israeli civilians by providing funds to the families of Palestinian “martyrs.” The International Institute of Islamic Thought, an organization linked to the Muslim Brotherhood, gave CAIR's Washington office $14,000 in 2003, according to IIIT tax filings. David Kane, who investigated IIIT as part of Operation Green Quest 's probe into some one hundred companies and organizations, described in a sworn affidavit the various ways in which it may have funded suspected terrorist-front organizations.
सी.ए.आई.आर को आतंकवादियों से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है . शाब्दिक अर्थों में आतंकवादी इस संगठन को आर्थिक सहायता नहीं देते हैं लेकिन वे संगठन जो आतंकवादियों को पैसा देते हैं सी.ए.आई.आर को भी पैसा देते हैं. अगस्त 1999 में सउदी आधारित इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक ने सी.ए.आई.आर को पच्चीस हज़ार डॉलर दिए यही बैंक अलकद्स और अल अक्सा जैसे संगठनों को भी पैसा देता है जो फिलीस्तीनी आत्मघातियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देकर इजरायली लोगों पर आत्मघाती हमले करवाते हैं. टैक्स रिटर्न के अनुसार 2003 में मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े संगठन इंटरनेश्नल इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक थॉट ने सी.ए.आई.आर के वाशिंगटन कार्यालय को 14000 डॉलर दिए .डेविड केन ने अनेक कंपनियों और संगठनों के आर्थिक स्रोतों की जांच करते समय शपथ पत्र के द्वारा उन तरीकों का वर्णन किया था जिससे संदिग्ध आतंकवादी संगठनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है.