• inflammatory |
शोथ- in English
[ shoth- ] sound:
शोथ- sentence in Hindi
Examples
- पित्त शोथ- उड़द पकाकर हलुए की भाति बनाकर उसकी पुल्टिस पित्त शोथ पर बांध देने से पित्त शोथ में शीघ्र लाभ होता है।
- सूजाक बस्थि शोथ- मक्का के भुट्टे के कोमल ताजा रेशो (उपर के बालों) का काढ़ा बनाकर पीने से वेदना का नाश होता है।
- आमाशय या आंत्र का शोथ- जलन (दाहकता) युक्त शोथ अथवा सूजन होने पर चावल की कांजी या चावल का मांड पिलाना लाभदायक रहता है।
- एक्यूट हैपैटाइटिस या तीव्र यकृत शोथ- (हैपैटाइटिस ए) एक्यूट यानि एकदम होने वाला-जैसा कि मैं पहले भी बता चुका हूँ कि यह रोग संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने से मुख से नाक से संक्रमण या फिर संक्रमित भोजन करने से फैलता है।
- क्रानिक हैपैटाइटिस या जीर्ण यकृत शोथ अर्थात क्रानिक या पुराना यकृत शोथ- यह रोग हैपैटाइटिस ए के लम्बा समय वीत जाने पर सही ना होने पर या लगातार शरीर में बुखार बना रहने पर, संक्रमित रक्त के चढ़ाऐ जाने पर, संक्रमित रोगी के शारीरिक संम्पर्क से, इंजेक्सन आदि के लगाए जाने से या दाँत आदि की चिकित्सा के पश्चात यकृत के कोषों में व रासायनिक क्रियाओं में परिवर्तन हो जाता है।