• delegation |
शिष्ट-मंडल in English
[ shista-mamdal ] sound:
शिष्ट-मंडल sentence in Hindi
Examples
More: Next- घटना फिर होती है-इस बार शिष्ट-मंडल जुटते हैं बहसें-चर्चाएं होती हैं.
- जिस प्रकार किसी श्रेष्ठ पुरुष से मिलने के लिए शिष्ट-मंडल जाता है, उसी प्रकार ये नदियां धीरे-धीरे साथ मिलकर आखिर सिन्धु से जा मिलती हैं।
- भारत के प्रसिद्ध पुनर्वास विशेषज्ञ, डॉ0 बाबू शंकरन के नेतृत्व में उजबेकिस्तान में कृत्रिम अंगों की स्थापना करने संबंधी शिष्ट-मंडल के सदस्य के रुप में अक्तूबर, 1996 में उजबेकिस्तान गए ।
- सिन्धु से बातें करने वाले शिष्ट-मंडल का अध्यक्षीय स्थान तो सतलुज को ही मिल सकता है, क्योंकि वह भी सिन्धु की तरह परलोक से (हिमालय के उस पार से) ही आती है।
- सुधारकों पर ढेरों ज़हर उगलने के बाद अनेक तो ऐसे भी थे जो एक शिष्ट-मंडल लंदन भेजना चाहते थे कि वहां जा कर महारानी विक्टोरिया के आगे साष्टांग प्रणाम किया जाए और उन्हें नमन कर के प्रार्थना की जाए कि कृपया हमारी ‘
- बात बात पर भारत को आँख दिखाते रहने वाले चीन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर उन्हें चीन आने का आमंत्रण दिया है | चीन की केंद्रीय सरकार के उप-मंत्री अई पिंग के नेतृत्व में गुजरात आये शिष्ट-मंडल ने यह आमंत्रण दिया |
- ऐसे मूर्खों की तो उपेक्षा ही उचित थी, लेकिन जब वर्ल्ड वाइल्ड-लाइफ फंड का एक शिष्ट-मंडल प्रोजेक्ट टाइगर की फंडिंग डिसकस करने के लिए आया था, तो इसी सत्यजित ने जान हथेली पर रख कर श्रीमंत को सलाह दी थी कि कुछ देर के लिए शेर के शानदार शिकार की यह जानदार तस्वीर कमरे से हटा दी जाए।
- सलाह सही थी, यह तब जाहिर हो गया जबकि शिष्ट-मंडल के एक सदस्य ने यह सुझाव दे डाला कि निजी संग्रहों से नहीं, तो कम से कम सरकारी और अर्द्ध-सरकारी संग्रहालयों से ऐसी सभी ‘ ऑब्सीन ' तस्वीरें, पेंटिंग्स आदि हटा दी जाएं जिनमें अंग्रेज अफसर और उनके ‘ नेटिव ' चापलूस शिकार किये हुए शेरों के साथ ‘ वल्गर ' पोज दे रहे हैं।