• oligarchy |
गुटतंत्र in English
[ gutatamtra ] sound:
गुटतंत्र sentence in Hindi
Examples
- इससे लोकतंत्र की जगह गुटतंत्र का विकास होता है ।
- आज स्थिति यह है कि जनतंत्र धीरे-धीरे दल तंत्र, फिर व्यक्ति तंत्र, बाद में गुटतंत्र और अब गिरोह-तंत्र का रूप ले चुका है।
- इस विकास का ही परिणाम निजी पूँजी का एक गुटतंत्र (ऑलीगार्की) है ; जिसकी अपार शक्ति को जनतांत्रिक ढंग से संगठित एक राजनीतिक समाज द्वारा भी प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
- खेद के साथ कहना पड़ता है कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों की ओर से निराशा फैलती जा रही है किंतु इस गुटतंत्र, पश्चिम की कठोर पूंजीवादी सिन्द्धान्तवादिता, दमनकारी व विस्तारी शैलियों, अपमानजनक व आरोप लगाने की पद्धतियों तथा तानाशाही व युद्धप्रेम पर आधारित अनुशासनों द्वारा केवल द्वीपक्षीय चरमपंथ को ही बढ़ावा देना संभव है।
- रघुराम राजन की चिंता है कि भारत एक विषम, कुलीनतंत्र या गुटतंत्र या बदतर (अनइक्वल ओलिगारकी आर वर्स) हाल में तो नहीं जा रहा? जिस मुल्क में ऐसे गंभीर सवाल हों, वहां गडकरी की पृष्ठभूमि के नेता किस नीति पर चलेंगे? वे वर्गहित की बात सोचेंगे, समाजहित की बात सोचेंगे या निजीहित की बात सोचेंगे.