• bill hook |
गण्डासा in English
[ gandasa ] sound:
गण्डासा sentence in Hindi
Examples
More: Next- इस गवाह ने गण्डासा, सादा व खून आलूदा मिट्टी वस्तु प्रदर्ष-1 ता वस्तु प्रदर्ष-3 को भी पहचाना है।
- इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अग्रेयस्त्र, घातक हथियार जैसे लाठी, तलवार, बरछा, कुल्हाडी, जेली, गण्डासा, चाकूऔर अन्य हथियार साथ लेकर नही चल सकता।
- गण्डासा हाथ में लेकर खड़ी काली घर में अपशगुन के स्वर में रोती बिल्ली नहीं भगा सकती, वह दुःखों को क्या भगायेगी? माँ कहती है, भगवान हमारी परीक्षा ले रहा है।
- इसके अतिरिक्त पी0ड0-3 ने पंचायतनामा प्रदर्ष क-2 को साबित किया है और पी0ड0-4 ने कहा है कि उसने अभियुक्त की निषानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गण्डासा वस्तु प्रदर्ष-1 बरामद किया है और बरामदगी की फर्द प्रदर्ष क-6 बनाई है।
- पी0ड0-2 ने भी जिरह में अपनी मुख्य परीक्षा में किए गए कथन को दोहराते हुए कहा है कि जब दीपादेवी मौके पर पहुंची तो मुलजिम हाथ में गण्डासा लेकर भाग रहा था और सभी को गण्डासा दिखा रहा था।
- पी0ड0-2 ने भी जिरह में अपनी मुख्य परीक्षा में किए गए कथन को दोहराते हुए कहा है कि जब दीपादेवी मौके पर पहुंची तो मुलजिम हाथ में गण्डासा लेकर भाग रहा था और सभी को गण्डासा दिखा रहा था।
- गवाह के अनुसार दौरान विवेचना उसने गवाहान के बयान लिए, घटनास्थल का निरीक्षण कर नक्षा नजरी प्रदर्ष क-4 तैयार किया, अभियुक्त को गिरफतार किया जिसने हत्या में प्रयुक्त गण्डासा मौके से बरामद करवाया जिसकी फर्द प्रदर्ष क-6 बनाई व गिरफतारी की फर्द प्रदर्ष क-7 बनाई।
- पी0ड0-1 दीपा देवी मृतका की बहू है और उसने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब खेतों से औरतों की चिल्लाने की आवाज आई तो वह मौके पर गई उसकी सास खेत में पड़ी हुई थी उसके कान के नीचे से गले तक गण्डासे की चोट थी और उसी समय अभियुक्त गण्डासा लेकर भाग रहा था।
- इस तहरीरी रिपोर्ट पर थाने पर चिक प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रदर्ष क-2 दर्ज हुई, मुकदमा अभियुक्त के विरूद्ध धारा 302 भादसं0 के तहत कायम किया गया, विवेचना आरम्भ हुई, अभियुक्त को गिरफतार किया गया, अभियुक्त द्वारा आला कत्ल गण्डासा बरामद करवाया गया जिसकी फर्द तैयार की गई, विवेचक द्वारा मौका नक्षा घटनास्थल बनाया गया, मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया और विवेचना पूर्ण कर विवेचक द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।
- पी0ड0-1 दीपादेवी जोकि मृतका की बहू है और जिसके द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, ने मुख्य परीक्षा में बयान दिया है कि मृतका सुक्खी देवी उसकी सास थी, 16 जुलाई 2008 को उसकी सास सुबह 9 बजे कनकसिहं रावत के खेतों में गई थी और वहां से उसने 9-30 बजे औरतों की चिल्लाने की आवाज सुनी थी, वह मौके पर पहुंची उसकी सास बांई तरफ पड़ी थी, उसके कान के नीचे गण्डासे की चोट थी जो हाजिर अदालत मुलजिम गण्डासा लेकर भाग रहा था, उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गण्डासा दिखा कर डराया।