वाटर मार्क sentence in Hindi
pronunciation: [ vatar marka ]
Examples
- इससे पहले कब के जवाब में आरबीआई के सेंट्रल पब्लिक इन्फार्मेशन अफसर बीपी विजयंदर की ओर से बताया गया है कि आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 25 के तहत रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने 15 जुलाई 1993 को भारतीय नोटों के दायीं और वाटर मार्क के रूप में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की प्रस्ताव पारित किया था।
- अगर आप ब्लॉग लिखते हैं और आप चाहते है की आप के द्वारा ब्लॉग में अप लोड किये गए फोटो को दूसरा कोई इस्तेमाल न करे तो अपने ब्लॉग पर किसी भी फोटो को अप लोड करने से पहले उसमे वाटर मार्क लगा के सुरक्षित कर ले यानि फोटो पर अपना नाम या अपने ब्लॉग का नाम लिख दें जिसे दूसरा कोई आप के ब्लॉग के किसी भो फोटो को कॉपी नहीं कर सकता है |
- छापे के दौरान एक नग एच. पी. कंपनी का इकजेट कलर प्रिंटर मिला इस प्रिंटर में अंग्रेजी में काले रंग का एच. पी. देस्केजेट-एफ 22335 ऑल इन वन लिखा पाया उसमें ए-4 साइज के सफेद रंग के किसी क्वालिटी के पेपर में 1000 रूपये का नोट आगे और पीछे का भाग छापा गया है जिसमें 9 बीडी 814362 नम्बर अंकित है तथा वाटर मार्क की जगह हरा स्याही में 34,500 रूपये लिखा गया था, ऐसा उक्त एफ. आई. आर. में उल्लेख है।