राजनैतिक विचार sentence in Hindi
pronunciation: [ rajanaitik vicar ]
Examples
- आनन्द भवन मात्र राजनैतिक विचार विमर्श का केन्द्र ही नहीं, व्यक्तियोँ को राजनिति का भी केन्द्र हैं खान अब्दुल खाँ, जे बी कृपलानी, लाल बहादुर शास्त्री, राम मनोहर लोहिया और फिरोज गाँधी जैसे नेता जिन्होँने न मात्र स्वाधीनता संघर्ष मे अपिलु स्वाधीन भारत की राजनीति को नया मोड दिया, यही स्थल आनन्द भवन ही हैं ।
- निश्चित तौर पर इस देश के सबसे पुरानें और सबसे बड़े किन्तु चरमराते ढांचें वाले राजनैतिक दल कांग्रेस में उसके प्रदर्शित और घोषित विचार के पीछे कुछ अन्तर्निहित विचार ऐसे चल रहें हैं और उसकी राजनैतिक विचार धारा में कुछ ऐसे विघटनकारी और राष्ट्र विरोधी तत्व अन्तर्प्रवाहित हो रहें है जिनकी पहचान कांग्रेस हित में भी होगी और देश हित में भी.
- राजनैतिक विचार भी उनके लिए एक पैकेज है कि जहाँ ज्यादा मिला, वहीं चल दिए।....तो ऐसे माहौल में पहले की तुलना में बहुत कम लोग हैं जो याद करें श्रीलंका को, फिलिस्तीन को, श्रीकाकुलम को, हाॅण्डुरास को, दंतेवाड़ा को,......और नेपाल को।दरअसल हिन्दुस्तान में ही नहीं, सारी दुनिया में ब्राजील, मैक्सिको, बोलीविया, वेनेजुएला आदि लैटिन अमेरिकी देशों के भीतर बीती सदी के आखिरी बरसों में हुए राजनैतिक परिवर्तनों को जितना महत्त्व हासिल हुआ, उससे बहुत कम तवज्जो नेपाल को मिल सकी।