×

मौक़ा देना sentence in Hindi

pronunciation: [ mauka dena ]
मौक़ा देना meaning in English

Examples

  1. अपनी ग़लतियां सुधारने के लिए माकपा ने कुछ लुभावनी घोषणाओं के साथ माङ्गी मांगने का सिलसिला शुरू किया, पर लगता है कि लोग उसे माङ्ग करने के बदले ममता को एक मौक़ा देना चाहते हैं.
  2. खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए मोहसिन ख़ान ने कहा, “हम कुछ युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देना चाहते थे, इसलिए हमने उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.”
  3. अमरीका ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम का मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजने के लिए उसके पास पर्याप्त वोट हैं लेकिन वह अभी ईरान को बातचीत के लिए मौक़ा देना चाहता है.
  4. 1) अंतिम विश्लेषण में, क्या जनांदोलन को मुख्यधारा के नेताओं \ नेत्रियों को अपना शोषण करने देने का मौक़ा देना चाहिए? या जनता को इसे श्रेणीबद्ध करने में सक्षम होना होगा कि वे ख़ुद अपना उत्थान कर सकें?
  5. यह जन कार्रवाई सरकार की कोयला आबंटन की उस नीति को ख़ारिज़ करने के लिए थी जिसका कुल मक़सद केवल बड़ी कंपनियों और भ्रष्टाचार को मौक़ा देना है, और जिसका देश और देश के लोगों के भले से कोई लेनादेना नहीं है।
  6. हमारे हिसाब से सचिन, सौरभ और राहुल को भी खिलाना चाहिए क्योंकि टीम सिनीएर होना चाहिए इससे टीम का संतुलन बना रहता है | लेकिन इन तीनों मे से हर एक को ड्रा प करना चाहिए और नये खिलाड़ी को मौक़ा देना चाहिए
  7. हाँ एक ख़ास बात यह कि जब हिन्दी कमेंट्री के इंतज़ामात के लिये आकाशवाणी के अर्थाभाव होना शुरू हुआ तो राजीव सक्सैना ने अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए बाक़ायदा स्पाँसरशिप्स लाना शुरू की और नई आवाज़ों को मौक़ा देना प्रारंभ किया.
  8. इंडियन हॉकी में भी उसी तरह से परिवर्तन की ज़रूरत है जैसा कि इंडियन क्रिकेट में हारने के बाद हुआ था, सारे पुराने प्लेयर्स को निकाल के नये प्लेयर्स को मौक़ा देना चाहिए और के पी एस गिल जैसे अक्खड़ लोगों को बाहर निकल देना चाहिए।
  9. मैं युवाओं को मौक़ा देना चाहता हूँ, मैं चाहता हूँ कि वे आगे आएँ, मैं किसी युवा खिलाड़ी की तरक़्की नहीं रोकना चाहता, काफ़ी सोचने के बाद मैंने यह फ़ैसला किया है, मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में मेरी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को सहज नहीं लगती
  10. उन्होंने कहा, “मैं युवाओं को मौक़ा देना चाहता हूँ, मैं चाहता हूँ कि वे आगे आएँ, मैं किसी युवा खिलाड़ी की तरक़्की नहीं रोकना चाहता, काफ़ी सोचने के बाद मैंने यह फ़ैसला किया है, मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में मेरी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों को सहज नहीं लगती.”
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.