ब्यापारी sentence in Hindi
pronunciation: [ byapari ]
Examples
- नुवाकोट, लुम्जुम, जनकपुर, बीरगंज, बिराटनगर, पोखरा, नेपालगंज इत्यादि सैकड़ो स्थानों पर ब्यापारी, समाजसेवी, विद्यार्थी, कर्मचारी सहित सभी राजनैतिक पार्टी के लोग मोबदियो के बिरुद्ध सड़क पर उतर आये.
- धीरे-धीरे वक्त आगे बढता है ये साधू के वेश में बैठे ब्यापारी बूढ़े हो जाते हैं, किसी का हाँथ कापता होता है तो किसी की टांग लेकिन ये लोग अपनें मान में बैठे फ़िर भी गुर्राते रहते हैं ।
- लंदन में क़ुदरती बालों के एक ब्यापारी गराइम वाइक का कहना है कि मुल्क भर से बाल फ़रोख्त करने की ख़ाहिशमंद दसियों ख़वातीन ने इनसे राबते किए हैं जो अब तक के इस रोहजान में निहायत ग़ैरमामूली नौईयत के राबते हैं।
- मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्रसिह उर्फ पप्पू, महन्थ वीरेन्द्र दास, खलवा ब्यापारी संघ अध्यक्ष सुवाषचन्द, भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया, दिनेश कुमार पाण्डेय, नरेन्द्र यादव, प्रेमशीलायादव आदि ने अविलम्ब हाट पैड का निर्माण पूरा कराये जाने की मांग की है।
- अच्हे आछो के मुँह बंद हो जायेग इसीलिए तो सब कहते है यार, चांदी का मारो तो सब काम हो जायेगे! पटवारी से लेकर ब्यापारी तक, सिपाही से लेकर मंत्री तक सब हमारे कर्ज़दार है तभी तो, लोग कहते है जूत्ता...
- जिस दिन ये ब्यापारी सत-गुरु की शरण में आए थे, उस दिन इनमे भी सत की लहर थी, लेकिन ये बीचाते संसार के खिचाव से बच न सके और आज-माया में दोनों गए माया मिली न राम ।
- ये ब्यापारी गुरु बदलते हैं, तीर्थ बदलते हैं, भजन बदलते हैं, सब कुछ बदलते रहते हैं लेकिन उनकी बुद्धि में यह नहीं आता की हम स्वयम को क्यों नहीं बदलते? सत के खोजी के लिए ये ब्यापारी नर भक्षी हैं ।
- ये ब्यापारी गुरु बदलते हैं, तीर्थ बदलते हैं, भजन बदलते हैं, सब कुछ बदलते रहते हैं लेकिन उनकी बुद्धि में यह नहीं आता की हम स्वयम को क्यों नहीं बदलते? सत के खोजी के लिए ये ब्यापारी नर भक्षी हैं ।
- दिन भर बाँध से हुए अपने गाँव-मुलुक की लूट पर बहस होती रही और सायं जब पेट पूजा की बात आई तो पता चला कि एक बाँध निर्माण कंपनी ने उत्तम भोज की और नजदीकी किसी शराब के ब्यापारी ने पीने की व्यवस्था की थी।
- मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्रसिह उर्फ पप्पू, महन्थ वीरेन्द्र दास, खलवा ब्यापारी संघ अध्यक्ष सुवाषचन्द, भाजपा नेता अभिषेक कन्नौजिया, दिनेश कुमार पाण्डेय, नरेन्द्र यादव, प्रेमशीलायादव आदि ने अविलम्ब उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा 24 घंटे मेलावधि में विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग की है।