×

गंदी जगह sentence in Hindi

pronunciation: [ gamdi jagah ]
गंदी जगह meaning in English

Examples

  1. ग्रांट ऐलन ने अपनी पुस्तक कलर सेंस में लिखा है कि वे जंतु, जो सुंदर फल और फूल इत्यादि पर रहते हैं, प्राय: सुंदर हो जाते हैं और मांसाहारी जंतु, जो सदा मिट्टी में अथवा गंदी जगह रहते हैं, रंगीन नहीं होते।
  2. उन का कहना है कि हमें आसपास के वातावरण की सफाई बरकरार रखना चाहिये, क्योंकि साफसुथरा वातावरण ज्यादा ग्राहकों को मोह लेता है, यह निश्चित ही है, सब लोगों को गंदगी पसंद नहीं है, गंदी जगह पर लोग जाना नहीं चाहते ।
  3. याद आता है कि संगम में गंदगी देखकर कम्युनिस्ट रामसहाय जी ने वहां नहाने से ही इनकार कर दिया था और कहा था कि ऐसी गंदी जगह पर पाप धोने से तो अच्छा है कि मै पापी ही रहूं और आखिरकार वह नाव से नीचे उतरे ही नही थे!
  4. यह रोग गंदी जगह पर रहने, पुष्टकारक खाना न मिलने, क्षय या कमजोरी पैदा करने वाली बीमारी, शरीर में रक्त की कमी, क्रिमि, शारीरिक अथवा मानसिक सुस्ती, बहुत अधिक उत्तेजना, भय, हस्तमैथुन, हृदय पिण्ड की गड़बड़ी आदि कारणों से होता है।
  5. देखो!! तुम्हारे विश्वनाथ मंदिर में हरिजनों को जब तुम्हारे कठमुल्लों के विरोध के बावजूद दर्शन करने का अधिकार मिल गया तब एक संन्यासी ने तुम्हारे सेठ भक्तों के चंदे से एक नया विश्वनाथ मंदिर बनाया और कहा कि वो विश्वनाथ तो अब गंदी जगह का पत्थर हो गए, इन नये विश्वनाथ को पूजो, ।
  6. दामोदर चाचा भी अपने पागल ही हैं कीचड़सने पैरों की छाप काले, गंदे चौकी पर जमे हुए थे, और ऐसी गंदी जगह में हारमोनियम सजाकर बैठे थे!अंकित था बिना सांस रोके एक कोने से छूटकर दौड़ता जाता, दूसरे छोर पर जाने किस ज़माने की एक जंगलगी साईकिल की ठठरी रखी थी उसे छूकर फिर बीच वाले खंभे का घेरा वैसे ही वहशीपने में घूमकर पूरा करता दौड़ा-दौड़ा वापस चाचा के आगे आकर खड़ा हो जाता कि अब बोलिए!
  7. झुंझुनू आते ही उनहोने पहला काम, साफ़ सफाई का हाथ में लिया | ज्यादातर अधिकारियों को सफाई के सर्वे में साफ़ सुथरी मुख्य सड़के दिखाई जाती है,लेकिन यह बात उन्हें पता थी इस लिये उन होने सर्व प्रथम उस जगह का दौरा किया जो शहर की सबसे गंदी जगह (शहीद चौक,सब्जी मंडी के पास) का दौरा किया और स्थानीय परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि इससे गंदा शहर मेंने अपने कार्यकाल में नहीं देखा है |
  8. झुंझुनू आते ही उनहोने पहला काम, साफ़ सफाई का हाथ में लिया | ज्यादातर अधिकारियों को सफाई के सर्वे में साफ़ सुथरी मुख्य सड़के दिखाई जाती है, लेकिन यह बात उन्हें पता थी इस लिये उन होने सर्व प्रथम उस जगह का दौरा किया जो शहर की सबसे गंदी जगह (शहीद चौक, सब्जी मंडी के पास) का दौरा किया और स्थानीय परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि इससे गंदा शहर मेंने अपने कार्यकाल में नहीं देखा है |
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.