अंध विश्वासी sentence in Hindi
pronunciation: [ amdha vishvasi ]
Examples
- लोगों कि मान्यताओं और आदतों का वर्गीकरण-विश्लेषण किया जाये तो उसका प्रतिफल यह सामने आता है कि मनुष्य जितना विचारशील है उसके अधिक अंध विश्वासी है | जितना उसमें ज्ञान है उसकी तुलना में अज्ञान और भी अधिक चढ़ा रहता है | इस दृष्टि से अन्य जीव जन्तु कहीं अच्छे हैं जो भले बुरे के, ज्ञान अज्ञान के झंझट में नहीं पड़ते और प्रकृति प्रेरणा के अनुसार अपने जीवन की गाड़ी किसी प्रकार चलाते रहते हैं |
- अंध विश्वासी और आस्थावान मिश् नारियों ने देश निकाला दे दिया था, नतीजतन गेलीलियो को बहत्तर वर्ष की उम्र तक कचहरी के चक्कर लगाने पड़े थे वहीं ब्रूनो और उसकी प्रेमिका को उस ‘ ' असत्य ' सत्य को नकार देने के अपराध में चौराहे पर जिंदा जला दिया गया था | हर अति अपने चरम में आखिरकार अपनी ऊष्मा खो देती है चाहे वो आस्थाओं से सम्बंधित ही क्यूँ ना हों क्यूँ कि आस्थाएं कहीं ना कहीं अन्धं विश्वास की पडौसी ही होती हैं |
- प्रकाश जी एक बार फिर आपके लेख ने मुझे बेहद प्रभावित किया,, लेखन की शैली लाजवाब है,, आपने अंध विश्वास विषय पर जो बात कही है, उससे मैं पूर्णतयः सहमत हूँ,, दिन पर दिन इन धूर्त और पाखंडी लोगों का मायाजाल बढ़ता ही जा रहा है,, इनके तरह-तरह के विज्ञापन तो मैं रोज ही देखती हूँ,, वैसे एक बात मैं भी स्वीकार करना चाहती हूँ की थोड़ा-बहुत अंध विश्वासी मैं भी हूँ-ख़ास तौर पर बिल्ली के रास्ता काट जाने पर......