सत्य का आभास sentence in Hindi
pronunciation: [ satya ka abhas ]
Examples
- स्वतंत्रता की इसी आकाँक्षा के चलते कोई भी एक विचारधारा पर स्थिर नहीं रहना चाहता और अपने स्तर से उपयोगी सत्य का आभास प्राप्त करना चाहता है।
- उसे इस सत्य का आभास हो गया है कि आयातित विकास के पिछलग्गू बनकर हम स्मृतिहीनता के ऐसे गर्त में गिर सकते हैं जिसमें हमारी पहचान ही खो जाए।
- जिस दिन उसका काम हो जायेगा सत्य का आभास हो जायेगा या ब्रम्हा जी सो जायेंगे और बक्सा बंद हो जायेगा-फिर से खुलने के लिए उनके जागने पर.
- जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, हमे सत्य का आभास होता जाता है, लेकिन हर बार ये अहसास भी साथ आता है की हमारी पिछली जिंदगी अज्ञान में बीत गई.
- जिनके विचार हमारे भ्रम का निवारण करते हैं सत्य का आभास करा चिर स्थाई आनन्द प्राप्त कराते हैं उन्हें हम स्वत: गुरु रूप में स्वीकार करने लगते हैं.
- ज्योतिसर तीर्थ वह स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण ने मोह ग्रस्त अर्जुन को विराट स्वरूप के दर्शन तथा गीता का ज्ञान देने के उपरान्त यथार्थ सत्य का आभास करवाया था।
- और बाद में गीता में पढ़ कि सारी सृष्टि कृष्ण के भीतर समायी है, यद्यपि वो माया से सबके भीतर दिखाई पड़ते हैं, मुझे कुछ कुछ सत्य का आभास हुआ!
- अदालत की कार्यवाही के दौरान दूसरे पक्ष के वकील ने कहा, माननीय अलफांसस महोदय, बहस करते समय यदि इस तथ्य का अवलोकन कर लें, तो शायद उनकी आत्मा उन्हें स्वतः सत्य का आभास दिलाने में सफल होगी।
- ' भाग्यशाली' इसलिये कि बुढ़ापे में जो दुर्दिन देखे, तुम लोगों का अपमानजनक व्यवहार, अवहेलना और स्वार्थपरता देखी, उसने आँखें खोल दीं और जीवन के इस कटु सत्य का आभास हुआ कि संसार में कोई अपना नहीं, यहां तक कि अपने बच्चे भी।
- आग की लपट बढ़ी तो राज्यों तक जा पहुंची और पाया गया कि हमाम में सभी नंगे हैं, जैसे ही इस विराट सत्य का आभास सभी राजनीतिक दलों को हुआ, सभी आपस में लड़ना छोड़ किसी सहमति के लिए लालायित हो गए।