में बहुत अच्छा नहीं sentence in Hindi
pronunciation: [ mem bahut acha nahim ]
Examples
- आपने मुद्दा तो बहुत सही उठाया लेकिन आपकी लेखनी कुछ जादाही धारदार रखी है आपने! ये बात सही है की गृहणी का दर्जा आज हमारे समाज में बहुत अच्छा नहीं है...
- ज्यादातर मामलों में अच्छा साबित होने की वजह से यह फोन हमें अच्छा लगा, हालांकि हमें इसकी प्लास्टिक बॉडी (जो हाथ में बहुत अच्छा नहीं महसूस होता) की जगह कुछ और मटीरियल पसंद आता।
- वेबसाइट टेम्पलेट्स. यह डिजाइनरों के लिए एक उत्कृष्ट संसाधन है जो उनके डिजाइन की प्रक्रिया के साथ खरोंच से या डेवलपर्स जो डिजाइन में बहुत अच्छा नहीं कर रहे हैं के लिए शुरू नहीं करना चाहता है.
- उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने उस विश्वकप में बहुत अच्छा नहीं खेला लेकिन जब मैं याद करता हूं कि हमने 1992 में उस टीम को हराया जिसने आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम की तो मुझे बहुत खुशी होती है।
- वह व्यक्ति दिखने में बहुत अच्छा नहीं है (चूंकि इस फिल्म में हर बात का संबंध अच्छा दिखने से ही है), लेकिन वीडियो चैट वाली उस लड़की की नासमझी के बावजूद मुझे नहीं लगता कि वह उसके लायक है।
- अश्विन का प्रदर्शन भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बहुत अच्छा नहीं रहा था और वह चार टेस्ट मैच में सिर्फ 14 विकेट ही चटका पाए थे, लेकिन चेन्नई अश्विन का घरेलू मैदान है और ऐसे में उनका टीम से बाहर रहना मुश्किल दिखाई पड़ता है।