फिर से दोहराना sentence in Hindi
pronunciation: [ phir se doharana ]
Examples
- या फिर दूसरी बात ये कि समस्या हल न हो तो एक नए एक्सपर्ट की देखरेख में, पूरी प्रक्रिया फिर से दोहराना शुरू कर दें.
- अब, आपको यह पुष्टि करने के बाद कि आपके कार्यपुस्तिका में सक्रिय सामग्री सक्षम करने के लिए सुरक्षित हैं, आपको स्वयं इसे फिर से दोहराना नहीं पड़ेगा.
- गंभर ने कहा कि इस मैच को बचाने के लिए उन्हें खुद भी दो वर्ष पहले नेपियर में बनाए गए 137 रनों की पारी को फिर से दोहराना होगा।
- खासकर पुरानी यादों को यदि आप फिर से दोहराना चाहते हैं तो आपको फिर उसी अंदाज में काम करना होता है, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता है।
- ने मेरी तुम्हें चाय पे बुलाया हैकि: क्या कहा फिर से दोहराना नाल: शायद मेरी शादी...कि: पंछी अकेला देख के मुझे ये जाल बिछाया हैइसीलिए
- पिछले 3-4 सालों में संघियों ने अपने इसी जनसंख्या विज्ञान को फिर से दोहराना शुरू कर दिया है, लेकिन अब वे इसे नए रंग में लपेट कर लाए हैं।
- वो शाम हमारे जीवन में चाहे किसी वजह से आई हो और जिसकी वजह से आई थी उसे धन्यवाद देना चाहूँगी, मैं उसे फिर से दोहराना चाहूँगी, कई-कई बार दोहराना चाहूँगी।
- जंगलों में जीवन का मंगल पैदा करने के पीछे क्या उद्देश्य रहे होंगे? इसका जवाब तो अभी तलाशते ही हैं, पर उससे पहले हम एक बात फिर से दोहराना चाहते हैं।
- मैंने पहले भी कहा है और मैं आज फिर से दोहराना चाहूंगा कि किसी भी धर्म या समुदाय को, उसके कुछ लोगों के गलत कार्यों के कारण बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।
- चूंकि परीक्षा का स्तर दसवीं या दसवीं से नीचे की कक्षाओं का होगा, ऐसे में छठी से दसवीं कक्षा तक के सभी विषयों की किताबों को एक बार फिर से दोहराना चाहिए।