दूर स्थान sentence in Hindi
pronunciation: [ dur sthan ]
Examples
- एथलीटों में, पदतल फँसिइटिस गहन प्रशिक्षण की अवधि में हो सकता है, विशेष रूप से धावकों में जो अचानक तेजी से दूर स्थान तक दौडना शुरु करते है।
- जब हिंदू शौच के लिए घर से निकल कर किसी दूर स्थान पर ही दिशा मैदान के लिए जाया करते थे, तो विष्टा उठाने का तो प्रश्न ही नहीं उठता.
- पति भाव का कारक भी गुरु है और गुरु वक्री होने के कारण संबंध का कारक भी जल्दी से विवाह आदि को करवाने वाला और दूर स्थान पर रहने वाला माना जा सकता है।
- कंप्यूटर तथा दूरसंचार प्रणालियों के समाहार के कारण शाब्दिक संव्यवहार आज ज्यादा शक्तिशाली हो गया है, जिनकी सहायता से लोग किसी दूर स्थान पर स्थित कंप्यूटरों से सूचना प्राप्त कर सकते हैं ।
- मछलियों का पता लगाना और उसे पकड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, क्योंकि मछलियों का समूह समुद्रतट से दूर स्थान बदलता रहता है और उसे ढूंढने में अधिक समय, धन तथा प्रयास की जरूरत होती है ।
- विभिन्न अंगों के अलग-अलग हिस्से फड़कने पर क्या शुभाशुभ फल प्राप्त होते हैं, इसका विवरण पढ़िए इस लेख में संपूर्ण मस्तक का फड़कना दूर स्थान की यात्रा का संकेत समझना चाहिए तथा मार्ग में परशोनियां भी आती है।
- कोल्हापुर में दिसंबर, 1857 के दूसरे विद्रोह के पश्चात् ब्रिटिश सरकार ने चीमा साहब का कोल्हापुर की गद्दी पर से अधिकार छीन लिया और यह भी निर्णय किया कि चीमा साहब को किसी दूर स्थान पर भेज दिया जाए।
- क्योकि समाज के परिवर्तन का मुख्य आधार मातृशक्ति का सहयोग इस कार्य में नहीं मिल रहा था, जहां पुनर्मिलन के कार्य होते तो वैदिक धर्म में दीक्षित हुए सज्जन अपनी कन्याओं की शिक्षा की समस्या सामने रखते, परन्तु गुरुकुल का ऐसा सामथ्र्य नहीं था कि दूर स्थान पर कन्याओं का अलग गुरुकुल चलाया जावे।
- आख्यान प्रथम दृष्टया ही कल्पनाओं से भरपूर नज़र आता है जैसे कि बूढ़े स्त्री पुरुष के पुत्र का जन्म बिना सहवास के होना और किसी दूर स्थान में पुत्रवधु और उसकी माता की मौजूदगी भी इसी तर्ज़ पर...किन्तु शारीरिक चेष्टाओं को प्राकृतिक परिवेश और भिन्न जीवों के ध्वनि साम्य से जोड़कर देखने के कारण यह कथा विलक्षण बन जाती है जैसे कि ससुर और पुत्रवधु का निकट आना तेंदुए के उच्चारण से साम्य रखता है...और फिर तीन अलग अलग पक्षी उनमें दैहिक नैकट्य के क्रम को सतत बनाये रखते है!