दर संविदा sentence in Hindi
pronunciation: [ dar samvida ]
Examples
- जमाराशियों के समयपूर्व आहरण की स्थिति में देय ब्याज की दर संविदा दर अथवा बैंक के पास रखी गयी जमाराशि पर लागू होनेवाली ब्याज दर (जमाराशि की मूल तारीख पर उक्त अवधि के लिए लागू ब्याज दर), में से जो भी कम हो, होगी.
- आदेशित वस्तुओं के दर छत्तीसगढ़ स्टेज इंडस्टियल डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, रायपुर के दर संविदा में पंजीकृत उपरोक्त फर्म से किया गया किन्तु दर संविदा में दिए गए दरों की वैधता तिथि 4.10.2008 तक थी जबकि क्रय आदेश 3.11.2008 जारी करते समय दरें वैध नही थी और नही इसकी पुष्टि या आदेशित फर्नीचर के नये दर प्राप्त किए गये।
- आदेशित वस्तुओं के दर छत्तीसगढ़ स्टेज इंडस्टियल डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, रायपुर के दर संविदा में पंजीकृत उपरोक्त फर्म से किया गया किन्तु दर संविदा में दिए गए दरों की वैधता तिथि 4.10.2008 तक थी जबकि क्रय आदेश 3.11.2008 जारी करते समय दरें वैध नही थी और नही इसकी पुष्टि या आदेशित फर्नीचर के नये दर प्राप्त किए गये।
- सी एस. आई. डी. सी. से पंजीकृत फर्म तथा दर संविदा उपलब्ध ना होने की स्थिति में निविदायें कर फर्नीचर का क्रय किया जाना था फर्म द्वारा 40 देयक (सरल क्रमांक 1 से 40) दिनांक 26.11.2008 से 18.12.2008 के मध्य प्रस्तुत किए गए जिसके विरुद्ध फर्म को रूपये 17,76,640 /-धनादेश क्रमांक 71369 दिनांक 28.3.2009 के माध्यम से भुगतान किया गया और रूपये 2,22,060 /-वेट के विरुद्ध देयक से काटकर दिनांक 31.3.2009 को चालान द्वारा शासकीय खाते में जमा कराया गया।