कार्नेट sentence in Hindi
pronunciation: [ karnet ]
Examples
- पिछले साल फाइनल में शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स से हारने वाली अजारेंका ने फ्रांस की 26 वीं वरीय एलिजे कार्नेट को 6-7 (2-7), 6-3, 6-2 से पराजित किया।
- दुनिया के दूसरे नंबर की खिलाड़ी और तीन बार की ग्रैंड स्लेम विजेता शारापोवा को बुधवार को फ्रांस की एलिज कार्नेट के कंधे की चोट के कारण दूसरे दौर का मुकाबला बीच में ही छोड़ने से अंतिम आठ का टिकट मिल गया।
- इसके अलावा इटली की फ्लाविया पेनेटा 26 वीं सीड फ्रांस की एलाइज कार्नेट, चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा, 22 वीं सीड रूस की एलीना वेस्नीना,10 वीं सीड इटली की राबर्टा विंची तथा 14 वीं सीड रूस की मारिया किरिलिंको ने भी अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है।
- “ तुम कोई बुरा सपना देख रही थी, ” कहते हुए मादामोसाइले कार्नेट ने मामन के बिस् तर की सलवटें ठीक कीं, इतने में उसका हाथ मामन के पाँवों से छू गया, पाँव बर्फ की तरह ठंडे थे, मेरी बहन यह तय नहीं कर पा रही थी कि मुझे फोन करे या नहीं, लेकिन रात के इस पहर में अचानक मेरी उपस्थिति मामन को डरा सकती थी, जिसका दिमाग बिल् कुल साफ था, वह सब कुछ ठीक से समझ रही थी।