उसी के आस-पास sentence in Hindi
pronunciation: [ usi ke as-pas ]
Examples
- यही कारण है कि जब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डीबी पावर प्राइवेट लिमिटेड को नौ करोड़ 16 लाख टन क्षमता वाला कोयला ब्लॉक मिला और अपनी बिजली परियोजना पर इसने काम करना शुरू किया उसी के आस-पास दैनिक भास्कर का रायगढ़ संस्करण भी लॉन्च किया गया।
- यह निश्चित तौर कहा जा सकता है कि भ्रष्टाचाररूपी दीमक इस देश की जड़ों को खोखला किये जा रहा है जिसका परिणाम है कि हम विकास की उस ऊंचाई को छूने में अभी तक असफल रहें हैं जहां तक दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अन्य देश पहुँच चुके हैं जबकि हम भी लगभग उसी के आस-पास स्वतंत्र हुए।
- वैसे, इसे ज्यादा महत्त्व,नहीं देता वह.देखता आ रहा है,यहाँ तो जैसे ही कोई नया चेहरा आया कि सब उसी के आस-पास मंडराने लगेंगे.कोई अपने पास सीट रख रहा है तो कोई कैंटीन लेकर जा रहा है.किसी ने किताबें दीं तो किसी ने नोट्स.उसके निहायत बोदे,चुटकुले पर भी छतफाड़ ठहाके लगाए जा रहें हैं.वैसे यह सब ज्यादा दिन नहीं चलता.जल्द ही अपनी रूचि,अपनी वेबलेंथ के हिसाब से नया चेहरा,अपने हमलायक चेहरे के ग्रुप में शामिल हो जाता है या कर लिया जाता है.