बीच में बोलना sentence in Hindi
pronunciation: [ bic mem bolana ]
Examples
- मेरे मित्र ने कहा-‘‘ जब तुम और मैं किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे तो उसे बिना सोचे समझे बीच में बोलना नहीं था अपनी बात वह कहकर चला जाता।
- कुछ बददिमाग लोग ऐसे होते हैं कि उनके बीच में बोलना या फिर उसको सलाह देना व्यर्थ ही नहीं होता बल्कि अपने ही अपमान का सामान जुटाना होता. मैंने इस विषय में पहल नहीं की ।
- गुरुवार को जैसे ही विधानसभा में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए उठे, अभी तक उप नेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह ने बीच में बोलना शुरू कर दिया।
- यह सुन कर गणेश सकपका गया मधु संभल कर बोली “ उ लोगन के सामने मैं भी बोली रही तो मुझे भी डपट देते कि औरतों-लुगाइयो को बीच में बोलना न चाहिए ” वह अपनी रौ में बोली चली जा रही थी.
- ' परंतु ज्ञानार्णव में कहा गया है कि धर्म के नाश में, क्रियाध्वंस में, सुसिद्धान्तनिरूपण में तथा सत्यस्वरूप-प्रकाशन में बिना पूछे भी बीच में बोलना प्रशस्त (वचोगुप्ति) है-महाभारत में देवगुरु बृहस्पति अति व्यावहारिक निर्देश देते हैं कि जो सभी को देखकर पहले ही बात करता है और सबसे मुस्कराकर ही बोलता है, उस पर सब लोग प्रसन्न रहते हैं।
- एक दिन बातों-बातों में अनामिका ने अपने मन की बात जयंत के सामने रख दी, ' जयंत तुम्हे तो पता है कि विधायक महोदय मेरी प्रतिभा से कितने प्रभावित है इसलिए मै राजनीति को अपना लक्ष्य बनाना चाहती हूँ ” जयंत ने उसकी पूरी बात सुने बिना ही बीच में बोलना शुरू कर दिया, ' तुम्हारा तो दिमाग खराब हो गया है, क्या तुमने देखा नहीं कि इस क्षेत्र के लोग कितने गंदे, भ्रष्ट और मतलबी होते है.