ढह जाना sentence in Hindi
pronunciation: [ dhah jana ]
Examples
- इसमें बिना किसी कारण के घर का ढह जाना, घर में आग लग जाना, लकवा, रक्त चाप, हृदयावरोध, श्वासावरोध, नाडिव्रण, तथा जघन्य नरसंहार जैसी दुर्घटनाएं जन्म लेती है.
- बड़ेपैमाने पर आग लग जाना तथा खानों का ढह जाना वर्षों से अमल में लाये जानेवाली अवैज्ञानिक खनन विधियों का कुपरिणाम थे, और इससे कोयले के भूमिगतभण्डारों की क्षति तथा आग नियंत्रण के रूप में राष्ट्र को काफी आर्थिकहानि उठानी पड़ी.
- वह उंगलियों में कसी ढ़िबरी फेंक कटे वृक्ष-सी मालिक के चरणों में ढह जाना चाह रही हैं-‘ मालिक! मेरे बचौना की जिनगी न छीनो, पहिया वाली गाड़ी पाय के वह हिरन की नाईं चौकड़ी भरत फिरत हय...
- पहले टेस्ट में श्रीलंका की भारत पर पारी और 239 रन के विशाल अंतर से जीत के बाद जयवर्द्धने ने कहा भारत के पास विश्वविख्यात बल्लेबाज हैं व दबाव के बावजूद हमें उनसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी, मगर भारत का अचानक ढह जाना बेहद आश्चर्यजनक रहा।
- क्या हमें आज इसके संकेत नहीं दिख रहे? क्या हमें युद्ध के शोर, नफरतकी चीखों, निराशा भरे रुदन, सदियों के मंथन से राष्ट्रवाद के तल में जमे बेशुमार कीचड़ से आती वह आवाज सुनाई नहीं दे रही-एक ऐसी आवाज जो हमारी आत्मा को चिल्ला-चिल्ला कर कह रही है कि राष्ट्रीय स्वार्थ की मीनार, जो देशभक्ति के नाम पर निर्मित की गई है और जिसने स्वर्ग के विरुद्ध अपना परचम फहराया हुआ है, उसे अब अपने ही बोझ से हहराकर ढह जाना चाहिए।