×

बिनाशर्त sentence in Hindi

pronunciation: [ binasharta ]
बिनाशर्त meaning in English

Examples

  1. मोर्चा ने अपने समर्थकों की बिनाशर्त रिहाई के अलावा जीएनएलएफ के कई नेताओं को गिरफ्तार करने और उत्तर बंगाल के आईजी कुंदन लाल टमटा समेत कोई आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की है।
  2. विशेष रूप से यदि आप इस बारे में परेशान हैं कि लोगों के उद्धार के लिए प्रार्थना, कैसे बिनाशर्त चुनाव के साथ मेल खाती है, तो सीधे 217-220 पृष्ठों पर जाइये अथवा ‘द प्लैज़र्स ऑफ गॉड'।
  3. हां, इस दिशा में एक शुरूआत तभी हो सकती है जब वह 2002 की घटनाओं को लेकर बिनाशर्त माफी मांगें और उस कालखण्ड में अपनी कथित संलिप्तता या अकर्मण्यता की न्यायिक पड़ताल के लिए तैयार हो जाएं।
  4. सत्य ; जोकि निःसीम, बिनाशर्त, पथविहीन है, संगठित नहीं किया जा सकता है और न ही ऐसा कोई संगठन खड़ा किया जा सकता है जो लोगों को सत्य की तरफ़ ले जाने का दावा कर सके।
  5. इस अवसर पर उपस्थित हरियाणा विधानसभा के संसदीय मामलों के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सभी ने बिनाशर्त कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी जिसे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है।
  6. तुरंत ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने फेसले को बदले और नवल किशोर शर्मा और उनके सहयोगी राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ को बिनाशर्त रिहा कर आगामी १ ५ फरवरी को भोजशाला में सम्पूर्ण दिवस पूजा ही करवाए | अन्यथा मजबूरन शिवराज सिंह के खिलाफ सम्पूर्ण भारत में एक व्यापक अविरत लोकतान्त्रिक जन आन्दोलन प्रारम्भ किया जाएगा |
  7. इस की परिभाषा देते हुए यह कानून कहता है कि...“बिल ऑफ एक्सचेंज” या हुंडी एक लिखित विपत्र है जिस पर लिखने वाले के हस्ताक्षर होते हैं और उस में किसी व्यक्ति को बिनाशर्त आदेश दिया हुआ होता है कि इस विपत्र के धारक को या उस में अंकित व्यक्ति को उस में अंकित धनराशि दे दी जाए।
  8. हजकां विधायकों के विलय के बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में शामिल हुए सभी चारों हजकां विधायक पहले भी कांग्रेस परिवार का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दोबारा कांगे्रस की नीतियों में अपनी आस्था जताई है जिसके लिए उन्हें बिनाशर्त पार्टी की सदस्यता दी गई है।
  9. इस मुबारक मौके पर यह झल्ला भी खुद को सलाह देने से रोक नहीं पा रहा सो पूर्व की दो [शिक्षा, बे रोज़गार भत्ता] सलाहों की तरह यह तीसरी सलाह भी बिनमांगी + बिनाशर्त ही है सो स्वाभाविक तौर पर निशुल्क ही है आपने अपने घोषणा पत्र में पूर्व की सरकार में हुए घोटालों की जांच करने की बात कही है और उसे पूरी ताकत से क्रियान्वित भी करना चाहते हैं यह बेशक सराहनीय कार्य है और भ्रस्ताचार की बड़ती इस सुरसा की रोक थाम भी बेहद जरूरी है।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.