परिपूर्ण करना sentence in Hindi
pronunciation: [ paripurna karana ]
Examples
- मैं भी जो बातें करना चाहता था और बहस को जितनी बौद्धिक उत्तेजना से परिपूर्ण करना चाहता था, उसका समय नहीं रह गया है।
- यद्यपि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ऐसा संगठन है जिसका ध्येय हिन्दुओं को संगठित, अनुशासित और देश प्रेम की भावना से परिपूर्ण करना है, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद इसकी मूलभूत विचारधारा में समाहित है।
- कहते हैं गीता का जन्म अर्जुन को स्थिर मन वाला बना कर प्रभु से परिपूर्ण करना है लेकीन गीतान्त तक अर्जुन मोह मुक्त तो होते नहीं, अर्जुन चूक जाते हैं-बार-बार ।
- पारदर्शी वेदना ' से जोड़ना और महादेवी का उसे ‘ रहस्-चैतन्य ' की परिकल्पना से परिपूर्ण करना उनकी अपनी कविताओं की संगति में अधिक उचित तो मालूम पड़ता है, लेकिन सम्पूर्ण कविता धारा के मूल्यांकन के लिए ये परिभाषाएँ आज अकसर छोटी लगती हैं।
- श्री छांग च्येन ने हमारे संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम के विषय में सरकारी कार्यकौशलता को परिपूर्ण करना, लोकतांत्रिक का विस्तार करना, कानून को सुदृढ़ करने के साथ जनता के जीवन में सुधार लाना व महिला व बालक तथा अल्पसंख्यक जातियों के विशेष अधिकार की रक्षा भी करना है।
- स्थानीय जर्मन भाषा में लिखी गई अपनी पुस्तक ‘ वेग जू क्रिस्टो ' जिसका अंग्रेजी अनुवाद है-‘ दि वे टू क्राइस्ट ', में बोह्म ने सृष्टि की उत्पत्ति को परमसत्ता की सोची-समझी और रचनात्मक योजना बताया था, जिसके अनुसार मानवमात्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वह उसको सृजनात्मकता से परिपूर्ण करना चाहती थी.
- उन्होने हमें बताया हमें जल्दी ही इस व्यवस्था को अधिक परिपूर्ण करना चाहिए, विशेष तौर से नवीन ग्रामीण इलाकों की वृद्धा बीमा व्यवस्था को, ताकि व्यापक किसान सामाजिक प्रतिभूति में भाग ले सकें, और बुढ़ापे में खुद जीवन का चारा ढूंढने या अपने संतान पर निर्भर रहने की दिशा से निकल कर सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था में शामिल होकर इत्मीनान से अपना बुढ़ापा जीवन बिता सके।
- संशोधित कानून मसौदे में विकलांग लोगों के कानूनी अधिकारों व हितों की सुनिश्चितता इस प्रकार हैः विकलांग लोगों को कानूनी तौर पर राष्ट्र के कार्यों व सामाजिक कार्यों के प्रबंधन में भाग लेने का अधिकार है, विकलांग लोगों के लिए पुनःस्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को परिपूर्ण करना तथा विकलांग छात्रों व गरीब विकलांग परिवारों की संतानों को शिक्षा में वित्तीय सहायता प्रदान करना जैसे नए विषय सम्मलित किए गए हैं।