दाह-कर्म sentence in Hindi
pronunciation: [ dah-karma ]
Examples
- इस बात में भी बाली-निवासी दुनिया से निराले हैं कि यहां दफनाने तथा दाह-कर्म करने की दोनों ही प्रथायें हैं।
- प्रायः एक महीना सात दिन के पहले यह मुहुर्त नहीं रखा जाता, पर कभी-कभी तो वर्षों बाद दाह-कर्म होता रहा है।
- अपने साथी का शव आप उसकी माँ को सौंप कर उसका ठीक से दाह-कर्म कराइए, और रुपया उसकी पार्टी को दे कर उसकी अंतिम इच्छा पूरी कीजिए।
- लेकिन पुरोहित का सबसे बड़ा महत्व तो उस दिन दिखाई पड़ता है, जब दाह-कर्म के एक दिन पहले आत्मा की शान्ति के लिए उसके आर्शीवाद की कामना की जाती है।
- उस अवस्था में मृत की केवल हड्डियां शेष रह जाती हैं और अगर वे भी न रहीं हों, तो कब्र के नीचे की मिट्टी का ही दाह-कर्म कर दिया जाता है।
- वहां की प्रथा के अनुसार साधारण ढंग से दाह-कर्म कर डालना बड़ा अपमानजनक समझा जाता है और कहा जाता है कि ऐसा न करने से मुक्ति पाने पर भी आत्मा सन्तुष्ट नहीं होती और बराबर भटकती रहती है।
- जिन बाली-निवासियों की यह हालत है कि कभी-कभी पैसे-पैसे के लिए मुहताज रहते हैं, वही शव के साथ हजारों रुपये फूंक देते हैं और इसीलिए यह मरणोत्सव वहां इतना महंगा पड़ता है कि कितने ही साधारण परिवार वाले कभी-कभी तो वर्षों किसी मृत का दाह-कर्म नहीं कर पाते थे।