हरिहर क्षेत्र sentence in Hindi
pronunciation: [ heriher keseter ]
Examples
- सोनपुर का हरिहर क्षेत्र और बलिया का ददरी मेला जैसे अपने गौरव शाली अतीत को अपने अंतर में समेटते हुए उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत का बोध कराता हैं, वैसे ही सीतामढ़ी का यह विवाह पंचमी मेला भी ।
- सोनपुर का हरिहर क्षेत्र और बलिया का ददरी मेला जैसे अपने गौरव शाली अतीत को अपने अंतर में समेटते हुए उत्कृष्ट सांस्कृतिक विरासत का बोध कराता हैं, वैसे ही सीतामढ़ी का यह विवाह पंचमी मेला भी ।
- लाखों मेलार्थियों ने व्यवस्था खामियों को नजरअंदाज करते हुए न सिर्फ स्नान, दान व पूजा अर्चना की बल्कि मेले का जमकर लुत्फ भी उठाया और कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परवान चढ़ गया।
- 16 नवम्बर से 17 दिसंबर तक चलने वाले प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की पूर्व सन्ध्या पर स्थानीय कौटिल्य विहार के सभागार में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव पर्यटन श्री बी 0 प्रधान ने उपर्युक्त बातें कहीं।
- गंडक-गंगा और पुनपुन नदी के संगम और हरिहर क्षेत्र की खास आदर से चरचा के कारण यह माना गया है कि संत सूरजदास बिहार के ही रहे होंगे और संभवतः वे सारण या पटना जिले के किसी गांव के होंगे.
- मालूम हो कि हरिहर क्षेत्र मेले से लगाव रखने वाले लोगों के दिलों-दिमाग में विगत कई वर्षो से यह सवाल कौंध रहा है कि इसी देश में लगने वाले कई छोटे-छोटे मेलों को राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होने का गौरव हासिल है।
- * सोनपुर में हरिहर क्षेत्र का मेला तथा [[गढ़मुक्तेश्वर]], [[मेरठ]], [[बटेश्वर उत्तर प्रदेश | बटेश्वर]], [[आगरा]], [[पुष्कर]], [[अजमेर]] आदि के विशाल मेले इसी पर्व पर लगते हैं।
- भगवान शंकर और विष्णु के अनुयायियों के मिलन स्थल के रूप में हरिहर क्षेत्र सोनपुर, सती स्थल के लिए आमी, सिद्घपीठ के लिए थावे भवानी और इसके साथ ही बौद्घ सम्प्रदाय के लिए भगवान बुद्घ से भावयोगनी का जंगल और हस्तीग्राम (अब हाथीखाल, बथुआ, गोपालगंज) जुड़ा हुआ है.
- हाजीपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा-गंडक के संगम स्थल कोनहारा घाट के अलावा सोनपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध पशु मेला हरिहर क्षेत्र में गंडक नदी के किनारे लाखों की संख्या में श्रद्धालु तड़के से ही स्नान कर बाबा हरिहर नाथ मंदिर मे पूजा अर्चना की।
- सोनपुर के हरिहर क्षेत्र से निकलकर सायकिल यात्रा करते हुए छपरा, थावे, कसया, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज छिबरामऊ, एटा, अलीगढ़, बुलन्दशहर मंे पड़ाव डालते हुए 21 नवम्बर 1971 को रामलीला मैदान, दिल्ली में पहुंचा जहां 4 दिनों का पड़ाव था।