स्वयंपूर्ण sentence in Hindi
pronunciation: [ sevyenpuren ]
"स्वयंपूर्ण" meaning in English
Examples
- कुछ समय पहले तक छत्तीसगढ़ के पर्वतीय क्षेत्र में एक पिछड़े गॉंव के रूप में जाना जानेवाला अमेरा गॉंव आज, सेवा भारती द्वारा चलाए गए सेवा प्रकल्पों की बदौलत शिक्षा, आरोग्य और रोजगार के क्षेत्र में स्वयंपूर्ण बन गया है | उस समय, सामान्य सुविधाओं को तरसते..
- बैठक का नेतृत्व करते हुए मंच के अध्यक्ष प्रसन्न भंडारी ने मुख्य अतिथि नेमीचंदजी चौरडिया को सम्मानित करते हुए शिवमंदिर गौशाला के विकास में दिये गए योगदान के लिए उनकी मुक्त कंठ से सराहना की | उन्होंने शिवमंदिर गौशाला को संचालन के लिए स्वयंपूर्ण बनाने में गणेशजी की ओर से दिये गये योगदान की भी सराहना की |
- ब्रह्माण्ड विलक्षणता की स्थिति से प्रारम्भ हुआ या दिक्-काल की कोई सीमा है अथवा नहीं, या पूरी तरह से स्वयंपूर्ण (Self-contained) है तथा अपने से बाहर किसी भी वस्तु के द्वारा प्रभावित नहीं होता तथा इस प्रकार यह पूर्णत: शाश्वत है, आदि ऐसे अनेक विचार हैं जो अपने पक्ष में ठोस प्रमाण प्रस्तुत करते हैं।
- जहाँ से विकार जगते हैं यदि हम उस मूल तक पहुंच जाएँ, कौन है हमारे भीतर, जो विकार जगाता है, क्या वह सत्य है, क्योंकि आत्मा तो स्वयंपूर्ण है, उसे जगत से क्या चाहिए, सत्य वही है, तो जो असत है वही विकार जगाता है, भीतर जाकर पता चलता है, वास्तव में वह है ही नहीं, मात्र प्रतीत होता है.
- कांग्रेसी नेता कभी भी अपनी पार्टी के अन्य नेता को एक्सपोज नहीं करते, पार्टी की प्रतिमा ख़राब नहीं करते, सब एक दूसरेको संभालते है और बल्कि कुछ भी हो अपने पाँव पर कुल्हाड़ी नहीं मार लेते! भाजप के नेता अपने आप में स्वयंपूर्ण होते है जैसे ये यशवंत सिन्हा, राम जेठमलानी और महेश जेठमलानी! राम जेठमलानी ने पार्टी का अंदरुनी विषय पर तो पत्रकार परिषद् में ही नितीन गडकरी को निशाना बनाया था!