×

सौंसर sentence in Hindi

pronunciation: [ saunesr ]

Examples

  1. भारतीय जनता पार्टी की जनआशीर्वाद यात्रा 21 सितंबर को छिंदवाडा से प्रांरभ होकर शिकारपुर, चंदगांव लिंगा, गोरेघाट (जोड़), चिकली, उमरानाला, सिल्लेवानी, बंजारी माता, खुटाम्बा, रामाकोना, सौंसर, जामसावली हनुमान मंदिर, पिपला नारायणवार, राजना रोड़, सिवनी, मोरडोंगरी होते हुए पाण्ढुर्णा पहंुचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा।
  2. मध्य प्रदेश के सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में फैले पेंच टाईगर रिजर्व, होशंगाबाद जिले के सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और महाराष्ट्र के मेलघाट टाईगर रिजर्व को मिलाकर ' सतपुड़ा टाईगर रिजर्व ' बनाना प्रस्तावित है, जिससे नरसिंहपुर से बरास्ता छिंदवाड़ा, सौंसर नागपुर जाने वाले प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने के मार्ग प्रशस्त होते नहीं दिख रहे हैं।
  3. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2002 बैच के अधिकारी चन्द्रशेखर खंडवा में सहायक कलेक्टर के पद पर तथा सौंसर जिला छिंदवाड़ा में एस. डी. एम. के पद पर, जिला पंचायत सीधी एवं श्योपुरकला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पर तथा अलिराजपुर, डिंडोरी एवं बैतूल में कलेक्टर के पद पर अपनी सेवायें दे चुके है।
  4. भूतल परिवहन मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों का दावा है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ के भारी दवाब के चलते मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कम यातायात दबाव वाले नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सौंसर होकर नागपुर जाने वाले एकल मार्ग को फोरलेन में तब्दील कर इसे नेशनल हाईवे घोषित करवाने के प्रस्ताव को हरी झंडी देकर केंद्र के पास भिजवा दिया था।
  5. दरअसल, वन विभाग की महाराष्ट्र सीमा से लगे दक्षिण वनमंडल की पांढुर्णा रेंज के राजना में वन विभाग का एक नाका था, जिसके माध्यम से पांढुर्णा, सौंसर सहित आसपास की रेंज में होने वाली अवैध कटाई की लकड़ी के परिवहन पर लगाम कसी जाती थी लेकिन बीते कुछ माह से पांढुर्णा रेंज के अधिकारियों ने उस नाके को हटा दिया है।
  6. बावजूद इसके न तो केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग और न ही वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट जैसे गैर सरकारी संगठन को इस बात की कोई परवाह है कि इसके बीच से होकर गुजरने वाले नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सौंसर नागपुर नेशनल हाईवे को न केवल हरी झंडी दिखाई गई है, वरन छिंदवाड़ा से नागपुर ब्राडगेज रेल लाईन का काम भी जोर शोर से किया जा रहा है।
  7. उसी तर्ज पर वाईल्ड लाईफ के काल्पनिक कारीडोर को आधार बनाकर किसी एनजीओ ने सर्वोच्च न्यायालय में सिवनी खवासा से होकर जाने वाले चतुष्गामी मार्ग को रोकने की अपील दायर की है, जबकि दूसरी ओर प्रस्तावित एनएच छिंदवाड़ा सौंसर सावनेर नागपुर मार्ग को तो अस्तित्व में आने वाला सतपुड़ा टाईगर कारीडोर दो जगह बाधित कर रहा है, फिर भी सब ओर खामोशी ही पसरी नजर आ रही है।
  8. सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं हैं कि क्या कारण था कि बहुत ही कम यातायात दबाव वाले एवं कमल नाथ के संसदीय क्षेत्र जिला छिंदवाड़ा से गुजरने वाले नरसिंहपुर, हर्रई, सिंगोड़ी, छिंदवाड़ा, उमरानाला, सौंसर, सावनेर, नागपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग मंे तब्दील करने का प्रस्ताव उनके द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया था? जिस प्रस्ताव पर योजना आयोग ने कम यातायात दबाव के चलते अपना अडंगा लगा दिया है।
  9. जब इस मार्ग का काम आरंभ किया ही जा चुका है तब नरसिंहपुर से बरास्ता छिंदवाड़ा, सौंसर, सावनेर नागपुर मार्ग को नेशनल हाईवे के तौर पर बनाना असंभव ही प्रतीत हो रहा है, क्योंकि संभवतः इसी आधार पर ही सिवनी से खवासा नागपुर मार्ग के बीच का काम रोका गया है, क्योंकि एसा कहा जा रहा है कि यह उत्तर दक्षिण गलियारा वर्तमान में पेंच नेशलन पार्क और कान्हा नेशनल पार्क के बीच के प्रस्तावित किन्तु काल्पनिक वाईल्ड लाईफ कारीडोर के बीच से गुजर रहा है।
More:   Prev  Next


Related Words

  1. सौंफ का तेल
  2. सौंफ का पौधा
  3. सौंफ के बीज
  4. सौंफ़
  5. सौंली
  6. सौकर्य
  7. सौकिया थल
  8. सौकेट
  9. सौखती
  10. सौगंध
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.