शान्तिपाठ sentence in Hindi
pronunciation: [ shaanetipaath ]
Examples
- तत्पश्चात् निम्न मंत्र बोलते हुए वर / कन्या की हथेली-अङ्ग-अवयवों में (लोकरीति के अनुसार) हरिद्रालेपन करें-इसके बाद वर के दाहिने हाथ में तथा कन्या के बायें हाथ में रक्षा सूत्रकंकण (पीले वस्त्र में कौड़ी, लोहे की अँगूठी, पीली सरसों, पीला अक्षत आदि बाँधकर बनाया गया ।) निम्नलिखित मन्त्र से पहनाएँ-तत्पश्चात् क्षमा प्राथर्ना, नमस्कार, विसजर्न, शान्तिपाठ के साथ कायर्क्रम पूर्ण करें ।
- शान्तिपाठ:-ब्रह्मा हम दोनों (गुरु-शिष्य) की साथ ही रक्षा करो, हम दोनों का साथ ही पालन करो, हम दोनों साथ ही पराक्रम करें, हम दोनों का अध्ययन पराक्रमी हो, हम दोनों किसी का व्देष न करें l ॐ शांति, शांति, शांति, l अब सांकृति ने भगवान दत्तात्रेय के पास जाकर पूछा-"हे भगवन्! अवधूत कौन है? उसकी स्थिति कैसी होती है?
- इसमें प्रथम ईश्वर की स्तुति-प्रार्थना-उपासना, पुनः स्वस्तवाचन, शान्तिपाठ, तदनन्तर सामान्य-प्रकरण, पश्चात् गर्भाधानादि अन्त्येष्टिपर्यन्त सोलह संस्कार क्रमशः लिखे हैं और यहाँ सब मन्त्रों का अर्थ नहीं लिखा है, क्योंकि इसमें कर्मकाण्ड का विधान है, इसलिए विशेषकर क्रिया-विधान लिखा है और जहाँ-जहाँ अर्थ करना आवश्यक है, वहाँ-वहाँ अर्थ भी कर दिया है और मन्त्रों के यथार्थ अर्थ मेरे किये वेद-भाष्य में लिखे ही हैं, जो देखना चाहें वहाँ से देख लेवें।
- वह धर्म जो जीना चाह मुझे रोज़ उड़ाती मैं रोज़ उड़ता आखिर मैं रीढ़ में से दो सुनहरे पंख धीरे मेरे पंख रेत दिए अपनी दी पर विश्वास था, वे शान्तिपाठ जिन पर हमारा पहला संवाद था परी ने सहजता पर चिपके शुक्र तारे से मुझे छू से पूछा-'क्यों दिए तुमने मुझे रहा दूर तक उड़ता रहा जब तक वह खिंच रही है देर हो चुकी मैं सम्मोहित सा उड़ चला देर तक उड़ता आखेट करती हूँ' इसके बाद परी मुस्कराई मेरे नया साल दिन बढ़ने लगे कैलेंडर बदला गया.