राजमती sentence in Hindi
pronunciation: [ raajemti ]
Examples
- कारगिल में शहीद हुये सैनिक की विधवा राजमती ने कहा कि चार दिन पूर्व शिविर लगाने की घोषणा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा की गयी थी।
- बोरावड़. साध्वी राजमती ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में नम्रता होती है तो वह व्यक्ति संसार में पूजनीय होता है।
- गौरतलब है कि 15 अप्रैल को पिपराइच विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी के घोषित उम्मीदवार श्रीमती राजमती देवी के पक्ष में उनकी पत्रकार वार्ता थी.
- इस शोक मेँ घुलती हुई राजमती पंडिताईन का एक वर्ष के भीतर देहान्त हो गया और सिधिया उसके बाद से शर्म के मारे दुर्गागंज मेँ न आती थी.
- बोरावड़. साध्वी राजमती ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन पाना बहुत दुर्लभ है तथा जो ये मनुष्य जीवन मिला है, इसे सही कार्यों में लगाएं।
- इस शोक मेँ घुलती हुई राजमती पंडिताईन का एक वर्ष के भीतर देहान्त हो गया और सिधिया उसके बाद से शर्म के मारे दुर्गागंज मेँ न आती थी.
- राजमती के साथ बसपा का रवैया स्वजातीय निषाद बिरादरी को उनके लिए एकजुट बनाने में तो सहायक रहा ही, लोगों में उनके प्रति सहानुभूति को बढ़ाने वाला भी रहा।
- समाधी प. पू. आचार्य श्री देशभूषण जी महाराज की लघु शिष्य पूज्य क्षुल्लिका श्री राजमती माताजी की समाधी अक्टूबर माह में चातुर्मास के दौरान आर्यिका श्री शांतमति माताजी के सानिध्य में संपन्न हुई.
- विधायक राजमती के पुत्र अमरेंद्र निषाद के प्रीतिभोज में आए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने इजहार अली के नेतृत्व में13 सूत्री मांगों का पुलिंदा सौंपा।
- १५वीं शताब्दी में “नेमिनाथ” और “राजमती” वाले प्रसंग को लेकर “विक्रम” कवि ने “नेमिदूत” काव्य लिखा, जिसमें मेघूदत” के १२५ पद्यों के अंतिम चरणों को समस्या बनाकर कवि ने नेमिनाथ द्वारा परित्यक्त राजमती के विरह का वर्णन किया है।