रंगिया sentence in Hindi
pronunciation: [ rengaiyaa ]
Examples
- पूर्वोत्तर क्षेत्र में कूचबिहार, तिनसुकिया और रंगिया में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को इस ट्रेन की विशेष यात्रा करायी गयी।
- रविवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे असम के कामरूप जिले में रंगिया और घागरापार के बीच धातकुची में गुवाहाटी से पुरी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आईईडी ब्लास्ट के चलते पटरी से उतर गई।
- राज्य के मुख्य अतिरिक्त चुनाव अधिकारी मुकेश साहू ने हमारे गुवाहाटी संवाददाता को बताया कि रंगिया और मोरीगांव में दो मतदान केन्द्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्वक चल रहा है।
- प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कल शाम असम के कामरूप ग्रामीण क्षेत्र में रंगिया के पास विस्फोट के बाद ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के बाद यह निर्देश सामने आया है।
- बारपेटा के पुलिस अधीक्षक शिवप्रसाद ने बीबीसी को बताया, ” सुबह चार बजकर चालिस मिनट पर दो छोटी गाड़ियाँ ईट भट्टों में काम करने वाले मजदूरों को लेकर रंगिया की ओर जा रहीं थीं।
- सूत्रों ने बताया कि संवेदनशील जानकारियां देश की सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकती हैं क्योंकि तेजपुर स्थित 4 कोर द्वारा रंगिया स्थित 21 माउंटेन डिवीजन को लिखा टॉप सीक्रेट पत्र लीक हो गया है।
- एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मुख्य शहर गुवाहाटी से करीब 70 किलोमीटर दूर रंगिया शहर में स्थित आवास पर भाजपा नेता मुनिंद्र सिंह लहकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- यह सभी बब्याल, बोह, रंगिया मंडी, बारह क्रास रोड, कच्चा बाजार, पल्लेदार मोहल्ला, दयाल बाग, चैन मंडी, रामनगर, नाहन हाउस, दुर्गा नगर, बलदेव नगर, सुभाष नगर, हरि पैलेस क्षेत्र, कैथ माजरी, खत्तरवाड़ा, काजीवाड़ा, जंडली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
- कानपुर के पास कालका मेल और उसके बाद रात में असम के कामरूप जिले के रंगिया में गोहाटी पुरी एक्सप्रेस के चार डब्बों में हुए विस्फोट के बाद इस फेरबदल को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है...
- बंद रेलवे स्टेशन बंद है, क्योंकि उखाड़ दी गई हैं उसकी देह से दोनों तरफ बाजुओं की तरह फुटकती मीटर गेज की सिंगल लाइन खुश हैं लोग कि कुछ दिनों में धड़धड़ाती दौड़ेगी रंगिया से जोनाई चौड़े गेज की रेलगाड़ी