यूनियन कार्बाईड sentence in Hindi
pronunciation: [ yuniyen kaarebaaeed ]
Examples
- भोपाल गैस काण्ड को अंजाम देनेवाली अपराधी कम्पनी यूनियन कार्बाईड का मालिकाना जिस डाव केमिकल ने हथियाया है, उसे ओलम्पिक का प्रायोजक बनाने के खिलाफ दुनिया भर में भारी विरोध हु आ.
- भोपाल स्थित यूनियन कार्बाईड नामक कम्पनी के कारखाने से बेहद ज़हरीली मिथाइल आइसोनेट गैस का रिसाव हुआ जिससे हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी और बेतादाद लोग अंधे हो गए थे.
- अमरीका में यूनियन कार्बाईड की सालाना मीटिंग में पैम्फ़्लैट फ़ेंकने पर भी उन्हें गिरफ़्तार किया गया, जैसे कभी भगतसींह को ब्रितानी राज के दौरान असेम्बली में पर्चे फेंकने पर किया गया था।
- अगर देश के नीति निर्धारक चाहते तो अमेरिका की सरकार को इस बात के लिए मजबूर कर सकते थे कि वह यूनियन कार्बाईड से यह बात पूछे कि यह हादसा हुआ कैसे!
- बीस हजार से अधिक लोगों के कातिल यूनियन कार्बाईड के तत्कालीन प्रमुख वारेन एण्डरसन को व्हीव्हीआईपी ट्रीट मेंट देने के बाद भी सीना तानकर खडे देश के नौकरशाह और राजनेताओं को क्या कहा जाए।
- उस वक्त मदर टेरेसा ताबड़तोड़ कलकत्ता से भोपाल आईं, किसलिये? क्या प्रभावितों की मदद करने? जी नहीं, बल्कि यह अनुरोध करने कि यूनियन कार्बाईड के मैनेजमेंट को माफ़ कर दिया जाना चाहिये।
- (मेरा क्या कर लोगे) यूनियन कार्बाईड के प्रमुख वारेन एंडरसन की गिरफ्तारी के बाद शासक दल ने और सरकार के अधिकारियों ने जिस तरह से उसकी मदद की है वह अपने में एक महत्वपूर्ण उदहारण है ।
- ज्ञातव्य रहे कि जहा यूनियन कार्बाईड का ३४६ टन रेडियोएक्टिव अपशिष्ट जलाया जा रहा है वह घनी आबादी वाले धार-महू-इन्दौर से घिरा हुआ है इसपर प्लांट के पास से निकल रहे दो नाले इन्दौर की जीवनरेखा यशवंत सागर में मिलते है।
- इस पूरे आंदोलन पर डाओ लगातार कहता आया है कि भोपाल के यूनियन कार्बाईड कारखाने को डाओ कोमिकल्स ने कभी नहीं चलाया लेकिन इस हादसे से बहुत कुछ सीखा है और रसायन उद्योग को सुरक्षित बनाने के लिए काम किया है.
- क्या यह माना जाए कि विपक्ष ने भी 15 हजार लोगों की मौत का सौदा यूनियन कार्बाईड से कर लिया! और तो और अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में यूनियन कार्बाईड के हिन्दुस्तान के प्रमुख रहे केशुब महिंद्रा को पुरूस्कार से नवाजा।