बल्तिस्तान sentence in Hindi
pronunciation: [ beltisetaan ]
Examples
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने बल्तिस्तान को एक प्रांत की हैसियत देने के बजाय इसकी सत्ता सीधे राजधानी इस्लामाबाद से चला रही है जिससे हमारे लोगों को कोई अधिकार नहीं मिल रहे.
- 1970 में ” उत्तरी क्षेत्र ” नामक यह प्रशासनिक इकाई, गिलगित एजेंसी, लद्दाख़ वज़ारत का बल्तिस्तान ज़िला, हुन्ज़ा और नगर नामक राज्यों के विलय के पश्चात अस्तित्व में आई थी।
- पी ओ के और गिलगित बल्तिस्तान में लोग स्थानीय कठपुतली हुकूमत के खिलाफ सडको पर निकलते है, पुलिस और फौज की गोलिया खाते है लेकिन न तो भारत की मीडिया और न ही संसद में इसकी चर्चा होती है.
- पहले तो हम बहुत समय तक प्रांत की माँग करते रहे, फिर आज़ाद कश्मीर की तरह और अब हमने सब कुछ छोड़ दिया है, अब हम माँग करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार बल्तिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया जाए
- उन्हें यह भी पता है कि जनमत संग्रह कराने के लिए पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र की शर्तों को मानना होगा और उसे पाक अधिकृत कश्मीर से लेकर गिलगित बल्तिस्तान से अपने फौज हटाने होंगे और उन इलाकों को भारतीय फौज के हवाले करने होंगे.
- मलिका बल्तिस्तानी ने बताया, “पहले तो हम बहुत समय तक प्रांत की माँग करते रहे, फिर आज़ाद कश्मीर की तरह और अब हमने सब कुछ छोड़ दिया है, अब हम माँग करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार बल्तिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया जाए.”
- बल्तिस्तान की रानी मलिका बल्तिस्तानी ने बुधवार को कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले बल्तिस्तान एक स्वतंत्र राज्य था लेकिन विभाजन के बाद भारत के साथ जुड़े रहने के बजाय मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व वाले पाकिस्तान में रहने का फैसला किया गया था.
- बल्तिस्तान की रानी मलिका बल्तिस्तानी ने बुधवार को कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले बल्तिस्तान एक स्वतंत्र राज्य था लेकिन विभाजन के बाद भारत के साथ जुड़े रहने के बजाय मोहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व वाले पाकिस्तान में रहने का फैसला किया गया था.
- वे महाराजा के जीते अन्य क्षेत्रों पर कैसे दावा ठोक सकते हैं, जब वह महाराजा ही उनके लिए पराया था? लद्दाख, बल्तिस्तान और गिलगित तो उस समय रियासत का हिस्सा भी नहीं थे, जब डोगरा राजाओं ने जम्मू कश्मीर को अंग्रेज़ों से खरीदा।
- # तत्पश्चात जङ-जुङ भाषा और बोन संस्कृति के प्रमुख पैरोकार छेरिंग दोर्जे ने भी तस्दीक किया कि पश्चिमी हिमालय का क्षेत्र सतलुज शिपकीला से ले कर काश्मीर के उस पार सुदूर बल्तिस्तान मे कराकोरम के अंतिम छोर पर रोन्दू होर्स शू बेंड तक फैला है और इस पूरे भूभाग से ही एक अति समृद्ध नाग संस्कृति हिमालय के आर पार तक फैल गई थी.