पैठाणी sentence in Hindi
pronunciation: [ paithaani ]
Examples
- गवाह के अनुसार दिनांक 18-9-06 को ताम बहादुर, सुरेन्द्र बहादुर, मानसिहं और बल बहादुर की निषानदेही पर पैठाणी बाजार से करीब डेढ़ किमी0 दूर पिनाकोट जाने वाले मार्ग से करीब 200 मीटर नीचे गधेरे में शव बरामद किया था जो मिट्टी से ढका था, मुलजिमान ने मिट्टी हटा कर शव बरामद करवाया गया था और बताया था कि लड़का सुषमा देवी का है, शव तीन माह के बच्चे का था, मुलजिमान ने बताया था कि बच्चे को अभियुक्त किरण बहादुर ने मारा तथा यहां उसे दबाने को कहा था।
- याची का कहना है कि वह दिनांक 17-2-2007 को जब वाहन महेन्द्रा जीप सं0 यूपी 06-5594 में बैठ कर पैठाणी से पाबौ जा रहा था तो खालखेत गांव के समीप 11 बजे प्रातः जीप चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जीप को 100 मीटर नीचे पष्चिमी नयार नदी में गिरा दिया गया जिसके कारण याची गम्भीर रूप से घायल हो गया, उसको कई प्रकार की गम्भीर चोटें आंई, उसका इलाज पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौ में हुआ तत्पष्चात जिला चिकित्सालय, पौड़ी, दून अस्पताल, सी0एम0आई0 अस्पताल देहरादून, जौलीग्रान्ट व किरीसन मेडिकल कालेज लुधियाना में हुआ।