×

निकोले sentence in Hindi

pronunciation: [ nikol ]

Examples

  1. इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि और यूएनएएमआई के प्रमुख निकोले म्लादेनोव ने देश में जारी हिंसा के बीच नेताओं से इसे समाप्त करने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाने की मांग की।
  2. इराक में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत निकोले म्लाडेनोव ने इराक के राजनेताओं से अपील करते हुये कहा कि इस संख्या को कम करने के लिये तथा हिंसात्मक गतिविधियां समाप्त करने के लिये कड़े कदम उठाये जायें.
  3. दूसरी ओर स्विस खिलाड़ी फेडरर ने भी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 54 मिनटों के भीतर खेल को निपटाते हुए रूस के निकोले डेवीडेंको को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया।
  4. टॉम क्रूज की पूर्व पत्नी और ऑस्कर अवार्ड विजेता अभिनेत्री निकोले किडमैन ने टॉम से शादी टूटने के लंबे अर्से बाद कहा है कि टॉम से 11 साल की विवाह के रिश्ते में उन्होंने कभी भी खुशी नहीं मिल पाई।
  5. टाइफस महामारी तो शताब्दियों से ज्ञात रही है और संसार के इतिहास का पथ निर्णय करने में इसका महत्वपूर्ण योग भी रहा है, परंतु सन् 1909 में निकोले और उसके साथियों ने प्रथम बार बताया कि इस ज्वर का प्रसार “जूँ” द्वारा होता है।
  6. [20] उस समय तक इंगलैण्ड में शिकारी कुत्ते का उल्लेख “डेनिश कुत्ते” के रूप में किया जाता था.[21] जैकब निकोले विल्से के अनुसार डेनमार्क के निवासी इस कुत्ते को “बड़ा शिकारी कुत्ता” कहा करते थे, यह शब्दावली 20वीं सदी में भी अच्छी तरह जारी रही.
  7. पुरूषों के पहले दौर के अन्य मुकाबलों में पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के निकोले देविदेंको ने इजरायल के डूडी सेला को 6-3, 6-3 से हरा दिया जबकि स्पेन के कार्लोस मोया ने पाकिस्तान के ऐसाम कुरैशी को कडे़ मुकाबले में 6-4, 6-7, 7-6, 6-2 से शिकस्त दी।
  8. स्पेन के राबर्टो बोटिस्टा, आर्स्टिया के आंद्रियास हैदर मोरेर, रूस के निकोले डेवीडैंको, कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशिकिन, अमेरिका के ब्रैडले क्लान, फ्रांस के स्टीफन राबर्ट और फ्रांस के ही गुइलाऊमे रूफिन अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश करने में कामयाब रहे।
  9. टूर्नामेंट के लिए जारी वरीयता के मुताबिक हाल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने नडाल के बाद स्विट्जरलैंड के दूसरे नंबर के रोजर फेडरर, तीसरे नंबर के सर्बियाई नोवाक ड्यूकोविच, चौथे नंबर के स्पेन के डेविड फेरर और पाँचवें नंबर के रूस के निकोले देवीदेंको को इसी क्रम में वरीयता दी गई है।
  10. लेकिन जैसे जैसे 1977 और 1981 के बीच रोमानिया का विदेशी ऋण बहुत तेजी से बढ़ गया (3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़ कर 10 बिलियन हो गया), अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन का प्रभाव जैसे IMF या विश्व बैंक का प्रभाव बढा, जिससे निकोले सिसेसू (Nicolae 'Ceauşescu) की निरंकुश नीतियों के प्रति विरोध बढ़ गया.
More:   Prev  Next


Related Words

  1. निकोलाइट
  2. निकोलाई गोगोल
  3. निकोलाउ डॉस रीस लोबाटो
  4. निकोलास ब्लोमबेर्गेन
  5. निकोलास मादुरो
  6. निकोलो
  7. निकोलो द कोंटी
  8. निकोलो मैकियावेली
  9. निकोसिया
  10. निक्की शर्मा
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.