नाभिकीय ईंधन sentence in Hindi
pronunciation: [ naabhikiy eenedhen ]
Examples
- भारत ने दाबित गुरुजल रिएक्टरों पर आधारित नाभिकीय उर्जा कार्यक्रम का संपूर्ण नाभिकीय ईंधन चक्र सहित पी. एच.डब्लू.आर. से संबधित संयत्रों/सुविधाओं के डिजाइन, निर्माण और प्रचालन की व्यापक क्षमता हासिल कर ली है।
- भारत ने दाबित गुरुजल रिएक्टरों पर आधारित नाभिकीय उर्जा कार्यक्रम का संपूर्ण नाभिकीय ईंधन चक्र सहित पी. एच.डब्लू.आर. से संबधित संयत्रों/सुविधाओं के डिजाइन, निर्माण और प्रचालन की व्यापक क्षमता हासिल कर ली है।
- बुधवार को ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद ने तेहरान के रिसर्च रिएक्टर में अपने बनाए नाभिकीय ईंधन के रॉड्स के इस्तेमाल की शुरूआत करके अमेरिका और इस्रायल को एक साथ चुनौती दी है।
- अब नए अध्ययन के आधार पर भविष्य में कोयला, खनिज, तेल या नाभिकीय ईंधन से बिजली उत्पादन के कार्य की तुलना में जल-विद्युत उत्पादन को प्राथमिकता मिलने की संभावना है।
- इसके अंतर्गत निर्धारित उद्देश्यों में प्राकृतिक रुप से उपलब्ध तथा उच्च सम्भावना वाले तत्वों यूरेनियम एवं थोरियम का उपयोग भारतीय नाभिकीय विद्युत रिएक्टरों में नाभिकीय ईंधन के रूप में करना है ।
- इसके अंतर्गत निर्धारित उद्देश्यों में प्राकृतिक रुप से उपलब्ध तथा उच्च सम्भावना वाले तत्वों यूरेनियम एवं थोरियम का उपयोग भारतीय नाभिकीय विद्युत रिएक्टरों में नाभिकीय ईंधन के रूप में करना है ।
- उन्होंने बताया कि स्वदेशी और अंतरराष्ट्रीय स्रोतों से नाभिकीय ईंधन के अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में उपलब्ध होने की वजह से देश में परमाणु ऊर्जा की उत्पादन क्षमता में लगातार वृद्धि हो रही है।
- नाभिकीय ईंधन के परीक्षणात्मक किरणन, रिएक्टरों के लिए निर्माण में लगनेवाली सामग्री तथा घटकों के विकास कार्य एवं विद्युत केंद्रो को प्रचालित करने हेतु आवश्यक कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।
- परमाणु उर्जा विभाग के, नाभिकीय इंधन कार्यक्रम में सर्वाधिक योगदान करने वाले संगठन हैं-अनुसंधान पर्यवेक्षण के लिए परमाणु खनिज निदेशालय, हैदराबाद, भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड, जादुगुड़ा (झारखंड), नाभिकीय ईंधन परिसर, हैदराबाद और गुरुजल बोर्ड, मुंबई।
- हमारे पास नाभिकीय ईंधन एवं प्रतिबंधों के कारण उपयुक्त तकनीक नहीं है, इसलिए आरंभिक लागत मूल्य ज्यादा होगी, लेकिन इसका उत्पादन सस्ता है और प्रतिबंध हटने व तकनीकीकुशलता प्राप्त करने के साथ यह और कम होगी