तामिया sentence in Hindi
pronunciation: [ taamiyaa ]
Examples
- समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पंचयत हर्रई में 19 तथा तामिया में 18 ग्राम पंचायतों में माह अप्रैल से आज दिनांक तक कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये गये है।
- कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी द्वारा जनपद पंचायत तामिया एवं हर्रई में ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये सख्त निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार मूलक कार्य खोले जाये।
- पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नपा उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद तामिया के वार्डवासी अध्यक्ष के पास पहुंचे और वार्ड में व्याप्त जल समस्या के लिए बोर खनन कराने की मांग की।
- पूरे छिंदवाड़ा जिले में धारा 144 लगने के बाद भी भाजपा किसान मोर्चा का सम्मेलन 3 नवम्बर 2012 को चौरई में हुआ था, साथ ही तामिया में एडवेंचर उपस्थिति में हजारों किसानों के बीच लगवाया गया।
- वरदान बना जामुनडोंगा जलाशय, गर्मी में भी भरा है लबालब पानीसंजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 05जून08/राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत छिन्दवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत जामुनडोंगा में बना जलाशय वरदान साबित हो रहा है।
- बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे अधीक्षण यंत्री जीएस तिवारी ने कार्यपालन यंत्री जेएस बघेल के साथ तामिया, देलाखारी, आंजनढाना, अनखावाड़ी सहित कई क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कार्य कराने एवं सतत निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
- मजबूरी में यहां के निवासियों को अपनी गर्भवती महिला को पांच किलोमीटर पैदल डोंगरा गांव तक ले जाना होता है और फिर वहां घंटों इंतजार के बाद बस या ट्रक के जरिए 25 किलोमीटर दूर तामिया सरकारी अस्पताल पहुंचना पड़ता है.
- लगभग आठ हजार की आबादी वाले तामिया कस्बाई क्षेत्र में पेयजल के की पूरी व्यवस्था छोटा महादेव से होती है छोटा महादेव में प्राकृतिक रूप से अनेको जलस्त्रोत है पहाडियो से रिसकर आने वाला पानी चारो तरफ सुंदर मनोहारी दृश्य बनाता है।
- छिन्दवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल पातालकोट से लगे तामिया में प्रशासक सहित दतिया में कलेक्टर और तिलहन संघ के प्रबंध संचालक के रूप में कार्य करते हुए वे तत्कालीन रेल राज्यमंत्री माधवराव सिंधिया के विशेष सहायक होकर नई दिल्ली चले गए थे।
- तामिया के 18 पंचायतों की कार्यप्रणाली को लेकर भड़के जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार मूलक कार्य खोले जायेंगे तथा निर्माण करने प्रारंभ नहीं करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये उनकी संविदा सेवायें समाप्त की जायेगी।