ढक देना sentence in Hindi
pronunciation: [ dhek daa ]
"ढक देना" meaning in English
Examples
- जिसमें ऑपरेशन किये जाने वाली हिस्से की सफाई, व उसको एक स्लिट-विन्डो से ढक देना शामिल होता है, यानि ऑपरेशन किये जाने वाले हिस्से में एक स्लिट-विन्डो छोड़ कर बाकी शरीर को ढक दिया जाता है, ऑपरेशन के उपराँत सँक्रमण रोकने के लिये यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है ।
- एक हेक्टेयर क्षेत्रफल की रोपाई के लिए पातगोभी की पौध तैयार करने हेतु 10 से 15 सेंटीमीटर ऊंची 2. 5 मीटर लम्बी तथा 1 मीटर चौड़ी 10 से 12 क्यारियो की आवश्यकता पड़ती हैI क्यारियो के ऊपर बीज की बुवाई करके सड़ी गोबर की खाद से बीज को ढक देना चाहिए इसके बाद हजारे आदि से हल्का पानी लगाना चाहिएI
- तोरिया की बुवाई कब करे और किस प्रकार से करे? किसान भाइयो तोरिया की बुवाई सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से सितम्बर माह के चौथे सप्ताह तक कर देना चाहिए फसल की बुवाई देशी हल से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर 3 से 4 सेंटीमीटर की गहराई पर कतारों में करने के पश्चात पाटा लगाकर बीज को ढक देना चाहिएI
- कुछ लोग ताश खेल रहे थे. कोई एक चिल्ला-चिल्लाकर बांग्ला में एक गीत गा रहा था, शायद सतिनाथ मुखोपाध्याय का कोई एक गीत-जे दिन रबो ना आमि आसिबो ना कौनो छले (जिस दिन मैं रहूंगा नहीं और किसी भी तरह से लौट नहीं पाऊंगा तो तुम मेरी शून्य समाधि को फूलों के दल से ढक देना).
- चादर तो मुझे कुछ यू लगता है “च: आदर= चादर” च यानी “और आदर” यानी सम्मान का द्योतक शब्द है ये किसी को चादर उढाना, चादर ढक देना (जिंदे से लेकर मरे तक पर हम चादर उढाकर उसके प्रति अपना सम्मान ही प्रदर्शित करते है)किसी भी उस वस्तू को जो किसी को ढाकने का कार्य करती हो चादर ही कहते है वो चाहे लोहे की हो कपडे की या एस्बेस्टास की:)
- चादर तो मुझे कुछ यू लगता है “ च: आदर = चादर ” च यानी “ और आदर ” यानी सम्मान का द्योतक शब्द है ये किसी को चादर उढाना, चादर ढक देना (जिंदे से लेकर मरे तक पर हम चादर उढाकर उसके प्रति अपना सम्मान ही प्रदर्शित करते है) किसी भी उस वस्तू को जो किसी को ढाकने का कार्य करती हो चादर ही कहते है वो चाहे लोहे की हो कपडे की या एस्बेस्टास की:)