×

झांसी मंडल sentence in Hindi

pronunciation: [ jhaanesi mendel ]

Examples

  1. पिछले दिनों इसे लेकर झांसी मंडल की बैठक भी हुई थी, जिसमें बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद ् दीन सिद्दीकी ने हार के कारणों और पार्टी में हो रही भीतरघात पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी।
  2. मैंने झांसी मंडल को जलाशयों का समुद्र माना है-जनपद के जलाशयों के नाम मुझे आज भी याद हैं जो मेरी देखरेख के अधीन थे-पहुंज, बड़वार, पहाड़ी, लहचूरा, माताटीला, पारीक्षा आदि।
  3. रेल्वे की संचार क्षमता पर हमें कोई शक नहीं परंतु कार्य करने वाले तो आदमी ही हैं ना, कितनी ही बार हमने इस बाबत झांसी मंडल में शिकायत भी की है, परंतु वही ढ़ांक के तीन पात।
  4. ज्ञापन की की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी जालौन, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, पुलिस उपमहानिदेशक, कानपुर परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र व आयुक्त झांसी मंडल को भी भेजी गई है।
  5. रेल्वे की संचार क्षमता पर हमें कोई शक नहीं परंतु कार्य करने वाले तो आदमी ही हैं ना, कितनी ही बार हमने इस बाबत झांसी मंडल में शिकायत भी की है, परंतु वही ढ़ांक के तीन पात।
  6. इसके बाद जब झांसी मंडल के पीआरओ रविप्रकाश को फोन किया, तो उन्होंने कहा-‘अनलोडिंग के दौरान सुपरविजन की इतनी जरूरत नहीं होती, क्योंकि सारा माल बड़ी कंपनियों के लिए आता है और वह स्वयं ही डैमेज की भरपाई कर देती हैं।
  7. लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी. के. ठाकुर ने मंगलवार देर रात एक संवाददादता सम्मेलन में कहा, “ प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पाठक 2006 से 2009 तक कांग्रेस सेवा दल का झांसी मंडल प्रभारी रहा है।
  8. याचिकाकर्ता ने पट्टे धारकों के अवैध खनन में लिप्त होने की आशंका जताते हुए कहा है कि झांसी मंडल में वर्ष 2008 में 263 छापे डाले गए और 39. 69 लाख रुपया वसूला गया, जबकि इनकी वास्तविक वसूली कई करोड़ रुपए है।
  9. उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्सी ने मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में झांसी मंडल के आयुक्त व जिलाधिकारियों के साथ बैठक की, चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर व जिलाधिकारियों के साथ वहां चल रहे हाऊस टू हाऊस सर्वे तथा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की ।
  10. इलाहाबाद: मंडल के नए कमिश्नर कुमार कमलेश ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर नए कमिश्नर ने अपनी प्राथमिकताओं में कानून व्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित रखा। श्री कुमार कमलेश वर्ष 1986 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण थे। वह सचिव गृह, महानिदेशक कारागार एवं झांसी मंडल के कमिश्नर भी रह चुके हैं। इससे पहले श्री कमलेश आगरा, सोनभद्र, रायबरेली, गोंडा एवं अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी रहे हैं। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राजशेखर ने विका
More:   Prev  Next


Related Words

  1. झांसी का किला
  2. झांसी की रानी
  3. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई
  4. झांसी ज़िला
  5. झांसी जिला
  6. झांसे
  7. झांसेबाज
  8. झाइन
  9. झाई
  10. झाऊ
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.