जैनागम sentence in Hindi
pronunciation: [ jainaagam ]
Examples
- कुछ गाथाएँ ऐसी भी प्रतीत होती हैं जो मूलत: परंपरा की नहीं थीं, किंतु भारतीय ज्ञान के उस अपार भंडार में से ली गई है जहाँ से वे उपनिषद्, गीता, मनुस्मृति, महाभारत, जैनागम एवं पंचतंत्र आदि कथा कहानियों में भी नाना प्रकार से प्रविष्ट हुई हैं।
- जैनागम के अनुसार मुनिगण जैन श्रावकों को पटाखे ना चलाने एवं गरीब और असहाय लोंगों की सेवा करने एवं उनके घरों में रौशनी / ज्ञान के दिए जलाने का उपदेश देते हैं ताकि कोई भी घर अज्ञान और मिथ्यात्व के अँधेरे में ना रहे और चहुँओर अहिंसा धर्म की ज्योति प्रकशित होती रहे.
- मुनिवर श्री प्रमाण सागर जी महराज संत सिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महराज के पांतेक्य शिष्यों में से एक है | सतत, स्वाध्याय, चिंतन-मनन की मूल प्रवत्तियो के धारक होने के साथ जैनागम, साहित्य व दर्शन के तल-स्पर्शी अध्येता एवं अगमविद ज्ञान-ध्यान-ताप में निरत आप एक प्रखर व प्रतिभावान निर्ग्रंथं साधू है!
- अमृतचन्द्र उसके विषय में कहते है [2] कि अनेकान्त परमागम जैनागम का प्राण हे और वह वस्तु के विषय में उत्पन्न एकान्तवादियों के विवादों को उसी प्रकार दूर करता है जिस प्रकार हाथी को लेकर उत्पन्न जन्मान्धों के विवादों को उसी प्रकार दूर करता है जिस प्रकार हाथी को लेकर उत्पन्न जन्मान्धों के विवादों को सचक्षु: (नेत्रवाला) व्यक्ति दूर कर देता है।