ज़ीरा sentence in Hindi
pronunciation: [ jeiraa ]
Examples
- एक नौन-स्टिक पैन में तेल गर्म करें, उसमें ज़ीरा और बडी इलायची (पिसी हुई) चटकायें. इस तेल में मसाले मिला दही डाल कर मन्दी आंच पर भूनें.
- आवश्यकता के अनुसार दही, थोड़ा सा गेहूँ का आटा, एक छोटा चम्मच ज़ीरा, तीन चार हरे मिर्च, हरे धनिए की थोड़ी पत्तियाँ, पिसी हरी मिर्च का पेस्ट और नमक स्वाद के अनुसार।
- थकावट दूर करें-दिन भर के काम के दौरान यदि आप थकावट महसूस कर रहे हों तो ज़ीरा, धनिया, काली मिर्च और तुअर दाल को बराबर मात्रा (आधा छोटा चम्मच) में मिलाएं।
- केसर, दारूहल्दी, अंगूर व अनार जैसे बाग़ के कुछ उत्पादन, सूखे मेवे, ज़ीरा और ख़रबूज़ा जैसे बहुत से विश्व विख्यात ईरान के कृषि उत्पादन हैं और विश्व बाज़ार में इन्हें विशेष स्थान प्राप्त है।
- पैसे रख लो चाय चीनी नमक सर्फ सब अपनी-अपनी जगह सही ज़ीरा सब्जी तड़का छोंक पति की झिड़की सास की चुप्पी चाबियां चिल्लर उपवास प्यास भारी पांवों से बस की सवारी रोटी-रोल फाइल सेब कंप्यूटर यू गॉट टु वर्क आउट!
- मुझे लगता है कि गर्मी में बनाए जाने वाले इस पना में भूना ज़ीरा जरूर डाला जाता है पर अक्सर ज़ीरे को पहले से ही भून कर रख लिया जाता है क्योंकि गरम तेल डाल कर बनाया गया पना गर्मी में शायद ही पिया जा सकेगा।
- मुझे लगता है कि गर्मी में बनाए जाने वाले इस पना में भूना ज़ीरा जरूर डाला जाता है पर अक्सर ज़ीरे को पहले से ही भून कर रख लिया जाता है क्योंकि गरम तेल डाल कर बनाया गया पना गर्मी में शायद ही पिया जा सकेगा।
- उस में लिखा है कि इस में मनुक्का, शक्कर बूरा, शुद्ध विजया (यह क्या होता है, क्या आप जानते हैं?), सेंधा नमक, ज़ीरा, इलायची बडी, खजूर, गुड़, निम्बू सत्त, काला नमक, काली मिर्च, अजवाइन …..
- अब छौंक लगाए जिसके लिए थोड़ा सा घी या रिफ़ाइन्ड आँयल गरम करें, ज़ीरा डाल दें, दाने चटकने लगे तब हरी मिर्च के टुकड़े डाल दें, थोड़ा सा सुनहरा होने पर हरी मिर्च का पेस्ट डाले फिर एक दो बार चम्मच चलाने से ही भुन जाएगा फिर इसे उबलते दही में डाल दें।
- 600 ग्राम हरी मटर, 25 ग्राम भुना चना पाउडर, स्वादानुसार नमक, 65 ग्राम कश्मीरी लाल मिर्च, 50 ग्राम नीबू रस, 15 ग्राम नीबू के छिलके, 10 ग्राम ज़ीरा पाउडर, 25 ग्राम कटा हुआ धनिया, 10 ग्राम कटी हुई हरी मिर्च, 5 ग्राम कटा हुआ अदरक, 5 ग्राम चाट मसाला और 50 ग्राम देसी घी।