×

जता देना sentence in Hindi

pronunciation: [ jetaa daa ]
"जता देना" meaning in English  

Examples

  1. मुझे सहज यह जता देना था कि आज्ञा का उल्लंघन करने में मेरा उद्देश्य कानून से स्थापित सरकार का अपमान करना नहीं है, बल्कि मेरा हृदय जिस अधिक बड़े कानून को स्वीकार करता है अर्थात अंतरात्मा की आवाज, उसका अनुसरण करना है।
  2. इतनी बातें मैं जो तुमको लिख रहा हूँ, उसका कारण यह है कि अपने देशवासियों को मैं जता देना चाहता हूँ कि आज से केवल दस वर्ष पहले रूस की साधारण जनता हमारे यहाँ की वर्तमान साधारण जनता के समान ही थी।
  3. मुझे तो यही जता देना है कि आज्ञा का अनादर करने मे मेरा उद्देश्य कानून द्वारा स्थापित सरकार का अपमान करना नही है, बल्कि मेरा हृदय जिस अधिक बड़े कानून को-अर्थात् अन्तरात्मा की आवाज को-स्वीकार करता है, उसका अनुकरण करना ही मेरा उद्देश्य है ।
  4. हमें बस उन्हें यह जता देना है कि उनका असली मूल्य क्या है ताकि वे आजादी से आगे बढ सकं।‘‘ (पृष्ठ संख्या-२३५) निलोवना जैसी अपढ स्त्राी जब इस सत्य को समझ लेती है तो उसके अंतर्नेत्रा खुल जाते हैं और उसे वह शक्ति मिलती है जिससे वह किसी भी ताकत से टकरा सकती थी।
  5. वह डोसा इस प्रकार खा रहा था मानो वह उस रेस्त्राँ का मालिक हो और वह लड़की को यह जता देना चाहता था कि मैं यहाँ सिर्फ एक नौकर की हैसियत से ही काम नहीं करता बल्कि जब चाहे कुछ भी खा सकता हूँ, बिल्कुल तुम्हारी तरह … लेकिन मुझे पैसे नहीं देने होते हैं.
  6. इस एड में सोनाक्षी अपनी मां पूनम को ब्लीच के फायदे बताती नजर आयेंगी लेकिन फिल्मी गलियारों में बातें कुछ और हो रही हैं खबर है कि सोनाक्षी की मां पूनम ने यह एड इसलिए साइन किया है क्योंकि वो जता देना चाहती हैं कि उनमें और सोनाक्षी में कोई अंतर नहीं हैं और सोनाक्षी उनकी ही बेटी हैं।
  7. बस इतना और बताते चलो महान डॉक्टर कि किन किन जज़्बातों को जता देना तुम अनुचित और बेकार मानते हो कामभावना (सेक्सुअल अर्ज) से लेकर पशुओं से प्रेम सब जज़्बात ही तो हैं आज तक आपने किन किन जज़्बातों के प्रदर्शन पर विजय प्राप्त कर ली है जो कि हृदयस्थ श्री साजिद रशीद से जुड़े जज़्बातों को आप बेकार कह रहे हैं।
  8. मुझको मालुम हैं, यूँ ही न भुला पाओगे, याद-करके-बीते-लम्हों को, सदा क्या देना |, कभी तुझको भी ऐसा हो, तो ये जता देना | तुम मुझसे नहीं मिल पाओगे, मुझको है खबर, मगर मुझको बुलाना, चाहों तो बता देना | पूरा का पूरा लिख दिया है कुछ भी नहीं छोड़ा कहने के लिए. अब कुछ कहने का जी नहीं रहा.
  9. अनामत नाम सुनकर ही लगता है जैसे कुछ चीज अपने पे उधर हो I अनामत मतलब कुछ चीज में किसी की हिस्सेदारी को पहले से जता देना I हमारे भारत देश में पिछड़े हुए वर्ग के लोगो को जैसे की सामाजिक, आर्थिक या फिर अन्य कोई भी पिछड़ी जाती के लोगो को शैक्षणिक संस्था, सरकारी नौकरी, और अन्य सभी सेक्टरो में अनामत का प्रावधान दिया गया है I
  10. वो अच्छे लोगो को जल्दी वापस बुलाता है इस बात को गलत सिद्ध कर देना चाहती है वो...पूरी दुनिया की नज़र में बुरी बनकर वो उसके पास जाना चाहती है और उसे जता देना चाहती है की भली लड़कियों के साथ एक्सपेरिमेंट करने का क्या नतीजा हो सकता है....आखिर उसे जीने के लिए कोई तो मकसद चाहिए न.....कुछ तो हो जिसकी खातिर वो जिए...चाहे वो बुरा बनना ही क्यों न हो......????
More:   Prev  Next


Related Words

  1. जडाऊ पिन
  2. जडिमा
  3. जडियाखाली
  4. जत
  5. जतरा भगत
  6. जताना
  7. जताने वाला
  8. जतारा
  9. जतिंदर सिंह
  10. जतिन
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.