छपरा जिला sentence in Hindi
pronunciation: [ chhepraa jilaa ]
Examples
- जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ स्थित बस्ती में 28 सितम्बर को छपरा जिला से ससुराल में दशहरा का मेला देखने आए एक युवक को ससुराल पर पडोसियों ने जानलेवा हमला किया और भागते समय से गले से सिकड़ी आदि छीन लिया ।
- हमारे यहाँ (बिहार के छपरा जिला में) सब कहते थे भादों के शुक्ल-पक्ष के चौथ का चाँद देख लिया अब कलंक लगेगा.... किसी के घर मे पत्थर फेको जब वो गाली देगा कलंक मिट जायेगा.... मेरी माँ हम भाई-बहन को इस दिन चाँद नहीं देखने देती थीं.....
- छपरा जिला के लौंडा के नाच और पटना के चुनाव-दोनों में कोई फरक नहीं नज़र आता है-मुझे! अजीब हाल है-पढ़ा लिखा, नौकरी पेशा वाला जात को बस “नचनिया-बजनिया ” ही अपना नेता नज़र आता है! ये चुनाव नहीं जिद है! दु
- छपरा जिला के लौंडा के नाच और पटना के चुनाव-दोनों में कोई फरक नहीं नज़र आता है-मुझे! अजीब हाल है-पढ़ा लिखा, नौकरी पेशा वाला जात को बस “नचनिया-बजनिया ” ही अपना नेता नज़र आता है! ये चुनाव नहीं जिद है! दु...
- हद तो तब हो गई कि शहीद होने वाले जवानों में दो जवान छपरा जिला से था और राज्य के मंत्री और वहां के स्थानीय विधायक छपरा में होने के बाद भी शहीद जवान के परिवारवालों के प्रति संवेदना और शहीद को श्रद्धांजलि व्यक्त करने नहीं पहुंचा और रात में ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया।
- कहा जाता है कि मां कमाख्या से चलकर कोलकाता (काली के रूप में दक्षिणेश्वर में प्रतिष्ठित), पटना (यहां मां पटन देवी के नाम से जानी गई), आमी (छपरा जिला में मां दुर्गा का एक प्रसिद्ध स्थान) होते हुए थावे पहुंची थीं और रहषु के मस्तक को विभाजित करते हुए साक्षात दर्शन दिए थे।
- बिहार विधानसभा में 91 विधायकों वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री और सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि छपरा जिला में घटित विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज से शुरू हो रहे विधामंडल सत्र के दौरान भाजपा कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएगी।
- रहषु स्वामी जी मां को सुमिरने लगे तब मां दुर्गा कामाख्या स्थान से चलकर कोलकाता (काली के रूप में दक्षिणेश्वर स्थान में प्रतिष्ठित), पटना (यहां मां पटनदेवी के नाम से जानी गईं), आमी (छपरा जिला में मां दुर्गा का एक प्रसिद्ध स्थान) होते हुए थावे पहूंची और रहषू स्वामी के मस्तक को विभाजित करते हुए साक्षात् दर्शन दीं ।
- यही मुख्यमंत्री हैं, जो पिछले दिनों बिहार के ही छपरा जिला में 23 से अधिक बच्चों की मौत और 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने पर भी पटना में होने के बाद भी पीड़ित परिवारों से मिलना उचित नहीं समझा और तब भी इनके दल के लोगों ने इसी तरह की घटिया राजनीति का परिचय दिया था और उस पर जले पर नमक यह छिड़कना रहा कि यही मुख्यमंत्री अपने आवास पर प्रतिदिन विधायकों और मंत्रियों एवं अपने दल के सांसदों से बैठकें करते रहें।
- गौरतलब है कि अभी हाल ही में छपरा जिला में एक प्राथमिक स्कूल में, बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मिल में महिला प्रधानाध्यापिका की गलती से कीटनाशकों में सब्जी बनाया गया और इसके कारण खाना बनाने वाली महिला और उसके परिवार के बच्चों सहित 23 बच्चों की वहीं पर मौत हो गई थी, बाकि 50 से अधिक बच्चों को पहले तो छपरा स्थिति जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।