चकवाल sentence in Hindi
pronunciation: [ chekvaal ]
Examples
- सोमवार को रावलपिंडी के पास चकवाल में एक अलग बैठक में लश्कर-ए-तैबा के संस्थापक मुहम्मद सईद ने पाक सरकार से एकतरफा दोस्ती की नीति छोड़ने और उसूलों पर आधारित रुख अपनाने की अपील की।
- पंजाब की राजधानी लाहौर से 270 किलोमीटर की दूरी पर चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर परिसर में स्वयंभू शिवलिंग है जिसके बारे में कहा जाता है कि वे आदिकाल से वहां स्थित है।
- आडवाणी की रग-रग में सिंध की संस्कृति दौड़ती है, मुशर्रफ की रगों में दिल्ली का दरियागंज बोलता है और मनमोहन सिंह के जेहन में पाकिस्तानी पंजाब के चकवाल ज़िले की माटी की खुशबू है।
- उडीसा के गवर्नर श्री बिशम्भर नाथ पाण्डे ने एक लेख में लिखा है कि दारूल उलूम देवबन्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम में केंद्र बिन्दु जैसा ही था, जिसकी शाखायें दिल्ली, दीनापुर, अमरोहा, कारची, खेडा और चकवाल में स्थापित थी।
- वाघा सीमा चौकी के रास्ते आने वाले इन हिंदू श्रद्धालुओं का स्वागत पाकिस्तान के वक़्फ़ विभाग के अधिकारी करेंगे और एक दिन लाहौर में ठहरने के बाद ये यात्री चकवाल के लिए रवाना हो जाएंगे जहाँ वे तीन दिन रहकर अन्य मंदिरों के दर्शन करेंगे.
- चकवाल जिले के सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा मादिहा फातिमा को स्कूल प्रशासन ने सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसका निकाह हो चुका था और इस पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका का तर्क था कि इससे स्कूल के बाकी छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
- चकवाल जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा मादिहा फातिमा को स्कूल प्रशासन ने सिर्फ इसलिये निकाल दिया कि क्योंकि उसका निकाह हो चुका था और इस पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका का तर्क था कि इससे स्कूल के बाकी छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव पडेगा.
- क्या पाकिस्तान के बड़े हिस्से में बोली जानेवाली उर्दू और हिंदी में बहुत ज्यादा फर्क है? आडवाणी की रग-रग में सिंध की संस्कृति दौड़ती है, मुशर्रफ की रगों में दिल्ली का दरियागंज बोलता है और मनमोहन सिंह के जेहन में पाकिस्तानी पंजाब के चकवाल ज़िले की माटी की खुशबू है।
- पाकिस्तान के चकवाल शहर के पास स्थित इस सीमेन्ट फैक्टरी ने पहले कहा था कि वह झेलम नदी से पानी लेकर फैक्टरी चलाएगा लेकिन बाद में उसने कटास मंदिर के सरोवर के आस पास कई ट्यूबवेल गाड़ दिये और उसके दोहन के कारण सरोवर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है.