गलगण्ड sentence in Hindi
pronunciation: [ galeganed ]
"गलगण्ड" meaning in English
Examples
- इसके अतिरिक्त कान की ग्रन्थियों की सूजन और गलगण्ड, रोगी में अधिक गुस्सा आना, दाई ओर के कान में कनफेड़ होने पर, घुटने महसूस होने के साथ शरीर से अधिक गर्मी, अत्यधिक पसीना और अधिक कमजोरी होने पर इस औषधि का प्रयोग किया जाता है।
- जब थाइरॉक्सीन हॉर्मोंन का स्राव बढ़ जाता है (हाइपरथाइरॉयडिज्म), तो चयापचयी दर सामान्य से 100 प्रतिशत तक बढ़ जाती है (ऐसा नेत्रोत्सेधी गलगण्ड में होता है) तथा थाइरॉक्सीन का स्राव घट जाने पर (हाइपोथाइरॉयडिज्म) चयापचयी दर सामान्य से 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है (ऐसा मिक्सीडीमा में होता है) ।
- चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण-रोगी की त्वचा पर खसरे के दाने निकलने के कारण खुजली होना, गर्दन की ग्रंथियों का सूज जाना इसके साथ ही सिर को घुमाने पर तनाव जैसा दर्द होना, दबाने पर दर्द होता है, गलगण्ड आदि लक्षणों में रोगी को स्पौजिया टोस्टा औषधि का सेवन कराना लाभकारी होता है।
- गाजर का रस 300 मिलीलीटर गाजर के रस और 112 मिलीलीटर पालक के रस को एकसाथ मिलाकर पीने से फोड़े-फुंसी, कैंसर, सांस की नली की सूजन, मोतियाबिन्द, जुकाम, कब्ज, आंखों के रोग, गलगण्ड, बवासीर, हर्निया, फ्लू, गुर्दे के रोग, पीलिया, हृदयशूल, और वात रोग ठीक हो जाते हैं।
- विवरण-पित्त पापडा की पत्ती पीस कर गरम करके गलगण्ड पर बांधने से रोग शाँत होता है | तथा पित्त पापडा 6 माशा काली मिर्च 6, लौंग 6 फँकी बनाकर फाँके और उपर से गरम पानी पीये अथवा सबको घोट कर बारीक कपडे से छान कर गरम करे,फिर उसमें कुछ नमक मिला कर पीवे तो ज्वर शाँत हो जाता है | पित्त पापडा से पित्त का वमन शाँत होता है | उपर | आगे | घर