एकलिंग जी sentence in Hindi
pronunciation: [ ekelinega ji ]
Examples
- अब इस लेख को यही समाप्त करते हैं, अगले अंतिम लेख में आपको संग्रहालय की कुछ और बाते, हल्दीघाटी के बची हुई और एतिहासिक जगह, प्रभु श्रीनाथ का धाम नाथद्वारा और एकलिंग जी महादेव के बारे में बताऊंगा ।
- एकलिंग जी का मंदिर मेवाड के चार धामों में से एक माना जाता है और बहुत ही प्रसिद्ध हैं यहां शिवजी का मंदिर है और बहुत ही प्राचीन होने के साथ ही जन जन की आस्था का केन्द्र है |
- प्रात: दूर के मंदिर की घंटी बज रही थी! महाशिवरात्रि का दिन था! भगवन एकलिंग जी का नामस्मरण कर हम तैयार हो गए! एक बार फिर श्री राव हमीरगढ़ के साथ विशेष वार्तालाप को प्रारंभ हुवा....
- अब हमने सोचा की अगले दर्शन से पहले नाथद्वारा के कुछ और दर्शनिय स्थल जैसे श्रीनाथ जी की गौशाला और लाल बाग गार्डन भी देख लिया जाये क्योंकि अगले दिन हमें सुबह से ही एकलिंग जी दर्शन करते हुए उदयपुर जाना था।
- अब इस लेख को यही समाप्त करते हैं, अगले अंतिम लेख में आपको संग्रहालय की कुछ और बाते, हल्दीघाटी के बची हुई और एतिहासिक जगह, प्रभु श्रीनाथ का धाम नाथद्वारा और एकलिंग जी महादेव के बारे में बताऊंगा ।
- इस किलेनुमा परिसर के अन्दर बहुत सारे छोटॆ छोटे मंदिर बने हैं, मुख्य मंदिर के गर्भग्रह के अंदर भगवान एकलिंग जी विराजमान हैं, यह एक काले चमकदार पत्थर से निर्मित शिवलिंग है जिसके चारों ओर एक एक मुख बना हुआ है।
- सिटी पैलेस से निकलेगा शाही बेवाणसिटी पैलेस स्थित बाण नाथ मंदिर और कैलाशपुरी स्थित एकलिंग जी सहित एकलिंगजी ट्रस्ट से संबंधित विभिन्न मंदिरों में भी जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई जाएगी। ठाकुरजी को जल हिंडोलने के शृंगार कराए जाएंगे शाम को रामरेवाडिय़ां निकाली जाएगी।
- अगले दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार होकर गेस्ट हॉउस के स्वागत कक्ष की औपचारिकताओं से फ़ारिग होकर हम लोग ऑटो से बस स्टॉप पर आ गये जहां से हमें उदयपुर जाने वाली राजस्थान परिवहन की बस मिल गई, जिसमें सवार होकर हम एकलिंग जी के लिये चल दिए।
- और हाँ रितेश जी, एकलिंग जी के बारे में थोडा विस्तार से ही लिखना, शिव भक्त होने के नाते बड़ी उत्सुकता है मुझे यहाँ के बारे में जानने की, घुमक्कड़ पर कुछ महीनों पहले एक पोस्ट आई थी जिसमें एकलिंग जी का वर्णन था लेकिन बहुत संक्षिप्त, उम्मीद है आप विस्तृत जानकारी देंगे.
- और हाँ रितेश जी, एकलिंग जी के बारे में थोडा विस्तार से ही लिखना, शिव भक्त होने के नाते बड़ी उत्सुकता है मुझे यहाँ के बारे में जानने की, घुमक्कड़ पर कुछ महीनों पहले एक पोस्ट आई थी जिसमें एकलिंग जी का वर्णन था लेकिन बहुत संक्षिप्त, उम्मीद है आप विस्तृत जानकारी देंगे.