ऊबड़खाबड़ sentence in Hindi
pronunciation: [ oobedekhaabed ]
"ऊबड़खाबड़" meaning in English
Examples
- मैं किताब लिख कर इस मृतप्राय इतिहास को स्मृतिबद्ध तो नहीं कर सकता, पर बतौर ब्लॉगर इसे ऊबड़खाबड़ दस्तावेज की शक्ल दे सकता हूं।
- एक पूरी की पूरी ऊबड़खाबड़ पहाड़ी को खोद कर कुछेक सालों में बाकायदा समतल किया गया और अब इस पर क्रिकेट मैच तक खेले जाते हैं.
- कई बसें और कारें तीसरी लाईन बनाए खड़ी थीं, उन्हें अपनी अस्मत बचाने के लिए सड़क के नीचे उतरना पड़ा खेतों की फ़सलों और ऊबड़खाबड़ गड्ढों में।
- मैं खुद उन दिनों हिब्रू कवि येहूदा आमीखाई की कविताओं की ऊबड़खाबड़ धरती पर भटक रहा था और उस बेहद अर्थपूर्ण भटकाव के जादू में लगभग डूबा हुआ था।
- पिछले 31 वर्षों से यह सुविख्यात कार्टूनिस्ट महोदय साप्ताहिक आस्ट्रेलियन पोस्ट में तरह-तरह के झाड़खंडी चरित्रों से भरे एक ऊबड़खाबड़ मदिरालय यानी एटमोगा पब के किस्से रेखांकित करते रहे।
- मैं खुद उन दिनों हिब्रू कवि येहूदा आमीखाई की कविताओं की ऊबड़खाबड़ धरती पर भटक रहा था और उस बेहद अर्थपूर्ण भटकाव के जादू में लगभग डूबा हुआ था।
- शहर के पुराने, निम्नमध्य वर्गीय इलाके में सँकरी, ऊबड़खाबड़ गलियों और बदबूदार नालियों के बीच उनका पंद्रह रुपया महीना किराये का आधा कच्चा, आधा पक्का दुमंजिला मकान था।
- मजे की बात ये है कि नाइंसाफी और शोषण से प्रतिरोध के उनके सिने विषय ऊबड़खाबड़ और पथरीली जमीन से नहीं निकलते थे, वे स्वप्निल लैंडस्केप के कलाकार थे.
- जब वह उसके आख़िरी छोर पर पहुंची उसने अपनी ऊबड़खाबड़ आवाज़ में सिर्फ़ इतना कहा-“ आई वॉन्ट अ स्कॉच... ”... हम सब के भीतर एक झुरझुरी सी मची.
- लौग गांवो से दर्शनार्थ पैदल चलकर आते हैं लोग ही नहीं नेता गण और अधिकरी भी इन्हीं ऊबड़खाबड़ रास्तों से होकर ही आते हैं लेकिन सुविधाओं और विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं देता है।