उद्गीथ sentence in Hindi
pronunciation: [ udegaith ]
Examples
- इस प्रसंग में ऋषिपुत्र स्वाध्याय प्रकृति के मध्य श्वेत (निर्मल) श्वान (प्राण-प्रवाह) से साक्षात्कार करते हैं शुद्ध श्वान (प्राण) को उद्गीथ मानकर की गयी साधना फलित होती है।
- व्याकरण कि दृष्टि से ' उद्गीथ ' ओंकार पर विचार करने से ज्ञात होता है कि ओंकार हर स्थिति में अपने मूल स्वरूप को बनाये रखता है और किसी भी दशा में परिवर्तित नहीं होता।
- पृथ्वी का सार जल है, जल का रस औषधियां हैं, औषधियों का रस पुरुष है, पुरुष का रस वाणी है, वाणी का रस साम है और साम का रस उद्गीथ ' ॐकार ' है।
- इक्कीसवां खण्ड त्रयी वेद-ॠग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद-के अग्नि, वायु और आदित्य, तीन उद्गीथ हैं, जो साधक इस साम को सम्पूर्ण जगत में प्रतिष्ठित मानता है, वह सर्वरूप हो जाता है।
- उद्गीथ और भ्रामरी प्राणायाम भी 4-5 बार कर लेने से एकाग्रता बढाने में बहुत लाभ होता है | मेधा वटी एक एक गोली सवेरे शाम लेने से बुद्धि तीक्ष्ण होने में मदद मिलती है और याददाश्त बढती है.
- क्या यह वही शब्द है जिसे पतंजलि ने स्फोट कहा था, वेदों ने श्रुति, उपनिषद् ने उद्गीथ (Song of the beyond), प्लेटो ने ‘ म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स ' कहा था? क्या इस शब्द का भी एक प्रतिद्वन्द्वी शब्द है?
- वाणी में ' हुं ' हिंकार है, शब्द ' प्र ' प्रस्ताव है, ' आ ' आदि रूप है, ' उत् ' उद्गीथ है, ' प्रति ' प्रतिहार है, ' उप ' उपद्रव-रूप है और ' नि ' निधन का रूप है।
- देवि! जो मोक्ष की प्राप्ति का साधन है अचिन्त्य महाव्रतस्वरूपा है समस्त दोषों से रहित जितेन्द्रिय तत्व को ही सार वस्तु मानने वाले तथा मोक्ष की अभिलाषा रखने वाले मुनिजन जिसका अभ्यास करते हैं वह भगवती परा विद्या आप ही हैं आप शब्दस्वरूपा हैं अत्यन्त निर्मल ऋग्वेद यजुर्वेद तथा उद्गीथ के मनोहर पदों के पाठ से युक्त सामवेद का भी आधार आप ही हैं।
- मुझे कई बार लगता है कि इन पंक्तियों को लिखते / कहते हुए क्या कबीर के सामने एक पल को भी जगज्योति दुर्गा का ‘ मेटाफर ' नहीं कौंधा होगा? वह दुर्गा जिसे सप्तशती शब्दस्वरूपा भी कहती है और अत्यन्त निर्मल ऋग्वेद, यजुर्वेद तथा उद्गीथ के मनोहर पदों के पाठ से युक्त सामवेद का आधार भी कहती है: ‘ शब्दात्मिका सुविमलर्ग्यजुषां निधानमुद्गीथ रम्यपदपाठवतां च साम्नाम्।